Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikti vidhan sabha Chunav Result: सिकटी में दो चेहरों के बीच कांटे की टक्कर, कौन आगे-कौन पीछे; नतीजे LIVE

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 07:38 AM (IST)

    अररिया के सिकटी विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार मंडल और वीआईपी के हरि नारायण प्रामाणिक के बीच कांटे की टक्कर है। 11 नवंबर को हुए मतदान के बाद, प्रत्याशी जीत के गणित में लगे हैं। सिकटी में 2 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट किया, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा। 2020 में भाजपा के विजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की थी।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, सिकटी विधानसभा (अररिया)। अररिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सिकटी विधानसभा सीट (Sikti Vidhan sabha Chunav result) पर इस बार के चुनाव में कुल 08 प्रत्याशी सियासी रण में हैं। दो प्रमुख प्रत्याशियों में एनडीए के घटक दल भाजपा के विजय कुमार मंडल और महागठबंधन के वीआइपी प्रत्याशी हरि नारायण प्रामाणिक के बीच कांटे का टक्कर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 नवम्बर को हुए सिकटी विधानसभा चुनाव का मतदान के बाद से प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत को लेकर जोड़-घटाव की गणित में अभी भी व्यस्त देखें जा रहे हैं। गांव के चौपालों से लेकर हाट-बाजारों तथा चौक-चौराहों पर प्रत्याशियों की हार-जीत की चर्चा जोरों पर है।

    2 लाख से अधिक मतदान

    सिकटी विधानसभा के 3 लाख 2 हजार 82 मतदाताओं के लिए 378 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 2 लाख 19 हजार 824 कुल मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 933 तथा महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 18 हजार 888 सहित थर्ड जेंडर ने भी मतदान किया। 

    जीत-हार के गणित में महिला वोटर पहेली

    जीत-हार के गणित में महिला वोटर का बढ़ा प्रतिशत प्रत्याशी और उनके समर्थकों के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है। जहाँ पुरुष वोटरों का वोटिंग प्रतिशत 63.48 है तो वहीं महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 82.74 दर्ज किया गया है। वहीं सिकटी विधानसभा के 22 हजार 980 नए मतदाताओं का झुकाव किधर हुआ है, इसकी भी चर्चा हो रही है।

    चुनाव 2020 का परिणाम

    सिकटी विधानसभा सीट का जिला अररिया लगता है और ये अररिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सीट है। 1977 में यहां हुए चुनाव में निर्दलीय मौहम्मद अजीम विजयी रहे थे। 2020 में यहां से बीजेपी के विजय कुमार मंडल लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे।