Move to Jagran APP

उम्मीदों को लेकर मतदान करेंगे मतदाता, जगह-जगह हो रही चर्चा

फोटो- 201 202 203 204 205 -बरदाहा बाजार में आरसीडी सड़क पर जमा है पानी आंगनबाड़

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 01:16 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 06:27 AM (IST)
उम्मीदों को लेकर मतदान करेंगे मतदाता, जगह-जगह हो रही चर्चा

फोटो- 201, 202, 203, 204, 205

loksabha election banner

-बरदाहा बाजार में आरसीडी सड़क पर जमा है पानी, आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर

-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क है जगह-जगह जर्जर

-चचरी पुल से लोग पार कर रहे हैं बकरा नदी

-दुर्केश सिंह

जागरण संवाददाता, अररिया: लोकसभा चुनाव 2019 में लोग उम्मीदों को लेकर मतदान करेंगे। इसे लेकर जगह-जगह बैठकों का दौर जारी है। अररिया और सिकटी प्रखंड के सीमा पर स्थित खमगड़ा के पंचायत के पोठिया निवारी अशीष कुमार कहते हैं रोजगार को लेकर मतदान करेंगे। वहीं ग्राम पंचायत जमुआ के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क 2017 की बाढ़ में कहीं जगह कट गई है। इसकी मरम्मत हो जाएगी, इस उम्मीद से मतदान करेंगे। वही, कौआकोह ग्राम पंचायत के मैथिल चौक पर लोग कह रहे थे सिकटी प्रखंड के बरदाहा बाजार तक आठ किमी की दूरी लोग चचरी पुल से पार करते हैं। पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने के कगार पर है। बारिश के पहले पुल चालू होने की उम्मीद है। इसी मौके पर ललित रंजन मिश्रा ने कहा कि उनके गांव में कई सड़कों पर वर्ष 2017 की भयंकर बाढ़ की कहर आज भी देखी जा सकती है।गांव में खोजने पर भी मजदूर नहीं मिल रहे हैं। रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। वहीं फुलेंद्र मिश्र ने कहा कि नई सरकार से हमारी मांग है कि यातायात सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दें। वहीं इसी पंचायत के प्रवीन मिश्रा व सुनील मिश्रा के कहते हैं कि पहले उनका गांव बहुत पिछड़ा हुआ था लेकिन अब केवल मजदूर की किल्लत है। अरुण कुमार झा, वार्ड 14, कमलदह निवासी कहती हैं कि एक शिक्षा नीति पूरे देश लागू नहीं होने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। वार्ड 13 में सिकटी सीमा से कोल्हुवा तक सड़क नहीं है। यह 1.50 किमी सड़क बन जाने से मुख्य सड़क की दूरी पांच किमी हो जाएगी। पंचवटी चौक, रामनगर में भी इसी प्रकार की चर्चा थी। आरकेसीके कॉलेज बरदाहा के छात्र-छात्राओं ने कहा कि सभी प्लस टू स्कूलों में उम्मीद है कि अगले सत्र से नियमित पठन-पाठन होने लगेगा। बरदाहा के मुखिया परवेज आलम ने कहा कहा कि बाढ़ सबसे बड़ी समस्या है। उम्मीद है कि इसका निदान भविष्य में हो जाएगा। पंचायत राज का सपना पूरा होगा। कस्तूरबा की अर्चना कुमारी ने कहा कि एचएम के बराबर के वेतन मिलने की भविष्य में उम्मीद है। वहीं, बोकंतरी पंचायत, वार्ड 1-2 में सड़क पर कीचड़ है। मो. याकूब, वार्ड चार निवासी कहते हैं कि उम्मीद है कि बरसात के पहले यह कीचड़ सड़क पर नहीं होगा। पथ निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत करा रहा है। वहीं, कन्या प्राथमिक विद्यालय बरदाहा के शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि उनके परिसर में भविष्य में पानी का जमाव नहीं होगा। मुखिया ने यह आश्वासन दिया है। वहीं इसी परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन का छत जर्जर हो चुका है। उम्मीद है कि विभाग इस तरफ ध्यान देगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.