जागरण संवाददाता, अररिया: पलासी से मदनपुर जिले के डेहटी गांव से पहले निर्माणाधीन पुलिया के पास शनिवार दोपहर मकई के खेत में एक 22 से 23 साल के युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।

मकई के खेत में मिले शव के पास से एक चाकू भी मिला है। ग्रामीणों की शव मिलने की सूचना पलासी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Edited By: Deepti Mishra