Move to Jagran APP

योग्य किसानों को दिलाएं शतप्रतिशत योजना का लाभ : डीएम

जागरण संवाददाता अररिया योग्य किसानों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलाएं। ताकि उनकी अ

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 01:06 AM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 02:08 AM (IST)
योग्य किसानों को दिलाएं शतप्रतिशत योजना का लाभ : डीएम

जागरण संवाददाता, अररिया : योग्य किसानों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलाएं। ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके। यह बातें डीएम इनायत खान ने सोमवार को परमाण सभागार में अधिकारियों से कही। डीएम ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में योजनआों की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश दिया।

loksabha election banner

पारदर्शिता लाने का आदेश :

डीएम ने कहा कि खाद एवं बीज वितरण में पूरी तरह पारदर्शिता झलकनी चाहिए। यूरिया की उपलब्धता लक्ष्य के अनुरूप हर हाल उपलब्ध कराना है, ताकि कृषकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करा लेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी को आदेश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में लोगों के बीच प्रसार प्रचार कराएं। अधिक से अधिक लाभुकों को योजना का दिलाना है।

बैंक अधिकारियों को आदेश दिया कि बिना किसी ठोस कारण के किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य ऋण से संबंधितआवेदनों को लंबित नहीं रखें। आवेदन में त्रुटि है तो कारण सहित उसे वापस करेंगे।

किसानों को दिया गया प्रशिक्षण : जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत 1945 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार 282 को क्षेत्र दिवस, 1097 एक्स्पो•ार विजिट, ट्रैवलिग 136 को प्रशिक्षण दिया गया है। कुल 3460 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। गरमा एवं खरीफ फसलों का प्रत्यक्षण के तहत 716 लाभुकों को जोड़ा गया है। समतलीकरण के तहत 42 एकड़ जमीन से 33 कृषक लाभान्वित हुए हैं।

शतप्रतिशत बीज वितरित :

डीएओ ने बताया कि राज्य योजना के तहत अनुदानित दर पर बीज धान का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। मौसम खरीफ 2022- 23 के लिए उर्वरक का लक्ष्य मैट्रिक टन में 8499 डीएपी, अभी तक प्राप्त 24.69 प्राप्त, एनपीके लक्ष्य 5500, प्राप्त 25.84 फीसद, एमओपी का लक्ष्य 4000, अभी तक प्राप्त 55.03प्रतिशत, यूरिया का लक्ष्य 25000 मेट्रिक टन अभी तक प्राप्त 32.75 फीसद तथा एसएसपी का निर्धारित लक्ष्य 2600 मैट्रिक टन अभी तक प्राप्त 11.52 फीसद हुआ है। यथास्थल जल संचय योजना के तहत 65 तालाबों में पांच लंबित है। मत्स्य पालन एवं मेड़ पर डीएलएच का पौधा लगाया गया है।

अनुदान वितरण :

कृषि इनपुट अनुदान की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 2021-22 में आपदा से प्रभावित संख्या 5177. 50 है। किसानों से प्राप्त आवेदनों की संख्या 10922 है। जिसके तहत 232.7153 राशि वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक प्राप्त कुल आवेदकों की संख्या 45 3083 तथा स्वीकृति आवेदनों की संख्या 317689 है। कृषि समन्वयक स्तर पर सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों की संख्या 2089 है। नए किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य 21479।

मौके पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, जिला कृषि पदाधिकारी, उद्योग महाप्रबंधक, एलडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.