Move to Jagran APP

पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

अररिया। दशहरा पर्व को लेकर शहर में चहलकदमी बढ़ गई है। पंडाल और स्थापित मां दुर्गा क

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Oct 2018 12:29 AM (IST)Updated: Wed, 17 Oct 2018 12:29 AM (IST)
पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

अररिया। दशहरा पर्व को लेकर शहर में चहलकदमी बढ़ गई है। पंडाल और स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को असीम श्रद्धाभाव भक्तगण सजाने में लगे हुए हैं। वहीं मंगलवार को मां दुर्गा का पट दर्शन के लिए खुल गया जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अररिया ठाकुरबाड़ी के आकर्षक पंडाल में देर संध्या तक महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही। ऐसा ही माहौल शहर के विभिन्न पंडालों में दिखा है।

loksabha election banner

अररिया समिति, पुरानी जेल परिसर व अन्य स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिरों व प्रतिमा स्थलों के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। साथ ही चौक चौराहों पर भी पुलिस बल के जवान गश्त कर रहे हैं।

विभिन्न दुर्गा मंदिरों में शाम के वक्त भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है। मैया के गीत से वातावरण भक्तिमय हो गया है। स्थानीय गायक और वादक मां जगदंबा के गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। कोई कलाकार भोजपुरी तो कोई मैथिली धूनों पर मैया के गीतों से लोगों को झूमने को मजबूर कर रहे हैं।

रेणुग्राम : वैदिक रीति रिवाज के अनुसार मंगलवार को सप्तमी तिथि प्रवेश के साथ ही विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पूजा स्थलों में भी मां ¨सह वाहिनी के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। शक्तिरूपा मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा होते ही दशहरा की धूम चरम पर पहुंच गई है। पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है । मां शेरावाली के दर्शन को ले लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। फारबिसगंज शहर के विभिन्न पूजा स्थलों के साथ- साथ खवासपुर, सिमराहा ,वरदाहा,मधुबनी, अम्हारा, पोठिया, मिर्जापुर, ¨हगना, रमई, आदिवासी टोला मधुरा, नयानगर लहसनगंज, बेलेय, कुड़वा आदि पूजा स्थलों पर मंगलवार की सुबह से ही मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों व श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया। इधर, मैया के पट खुलने के साथ ही विभिन्न पूजा मंदिरों व पंडालों की छटा निखारने लगी है।

पलासी : प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को माता कालरात्रि की पूजा - अर्चना धूमधाम से की गई। वहीं प्रखंड मुख्यालय के काली मंदिर प्रांगण स्थित भगवती मंदिर, बलुआ ड्योढ़ी, कनखुदिया, कलियागंज, धर्मगंज, फूलसरा, खपड़ा दौलतपुर, जुड़ैल आदि प्रतिमा स्थलों पर माता के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

जोकीहाट : जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में मंगलवार को भक्तों ने मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जहानपुर दुर्गा मंदिर, जोकीहाट बाजार, रहिकपुर, बहारबाडी, चकई, गैरकी, टेकनी, उखवा, तुरकेली, बागनगर सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे की सातवें रूप की पूजा की। मंदिरों में दुर्गा पाठ व जयकारे को लेकर माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। चारों तरफ दुर्गा पाठ, हवन, कीर्तन से भक्तों का उत्साह चरम पर है। जहानपुर दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा संध्या आरती और श्रृंगार पूजा से मंदिर परिसर का ²श्य मनोरम हो गया है। लोग दूर -दूर से पहुंचकर उपवास व साधना में लीन हैं। यशोदानंद ठाकुर ने बताया कि जो भी मैया के दरबार में आता है उनकी मनोकामना मां पूरी करती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.