Move to Jagran APP

2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, जानें किन खासियतों से है लैस

KTM 790 यूरो 5 /BS 6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा नई कई पाई थी जिसकी वजह से इसे बंद कर दिया गया था और अब इसका अपडेटेड मॉडल मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। केटीएम की नई बाइक का डिजाइन काफी हद तक पुरानी 790 Duke जैसा ही है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 10:13 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 08:21 AM (IST)
2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, जानें किन खासियतों से है लैस
2021 KTM Duke 890 मोटरसाइकिल हुई अनवील

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑस्ट्रियाई टू-व्हीलर कंपनी KTM ने अपडेटेड 2021 Duke 890 मोटरसाइकिल को अनवील कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को डिस्कन्टीन्यू हो चुकी 790 Duke की जगह पर उतारा जा रहा है। आपको बता दें कि नई बाइक में ग्राहकों को ज्यादा अपडेट्स देखने को नहीं मिलेंगे। KTM 790 यूरो 5 /BS 6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा नई कई पाई थी जिसकी वजह से इसे बंद कर दिया गया था और अब इसका अपडेटेड मॉडल मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। केटीएम की नई बाइक का डिजाइन काफी हद तक पुरानी 790 Duke जैसा ही है।  

loksabha election banner

2021 Duke 890 को पावर देने के लिए इसमें BS6 कम्प्लायंट 889 cc, क्षमता का पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, LC8c इंजन लगाया गया है। यही इंजन 890 Duke R में भी लगा हुआ है। ये इंजन 121 PS की पावर जेनरेट करता है। अगर बात करें स्टैंडर्ड 890 Duke की तो ये 115 PS की पावर और 92 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

केटीएम 890 Duke बाइक आपको  black और orange कलर ऑप्शन में मिलेगी। आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत 8.5 लाख से शुरू होकर 9.5 लाख रुपये तक जा सकती है। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। KTM जल्द ही इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर सकती है। 

नई 890 Duke में ग्राहकों को कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं जो बाइक को कंट्रोल में रखने में काम आते हैं। इन फीचर्स में 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU), 9-गेज एडजस्टेबल ट्रैक्शनकंट्रोल सिस्टम, डिसइन्गेजेबल एंटी व्हीली सिस्टम, थ्री लेवल, थ्रॉटल रिस्पॉन्स सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), लॉन्च कंट्रोल के साथ कई राइडिंग मोड्स मिलते हैं जिनमें- रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट और ट्रैक शामिल हैं। 

लुक और डिजाइन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को 890 ड्यूक बेहद ही अग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ मिलेगा, जिसमें स्प्लिट स्लीक एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, अपसेट एग्जॉस्ट और चंकी टायर्स मिलते हैं। इसके साथ ही बाइक में एक्सपोज़्ड फ्रेम भी दिए जाते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.