Move to Jagran APP

सुजुकी जिम्नी और जीप रेनेगेड में से ज्यादा दमदार कौन, जानिये यहां

सुजुकी ने हाल ही में जिम्नी लॉन्च की थी। इसमें नए पेट्रोल इंजन के साथ प्रीमियम हैचबैक वाले कई फीचर्स दिए गए हैं।

By Pramod KumarEdited By: Published: Wed, 11 Jul 2018 11:15 AM (IST)Updated: Wed, 11 Jul 2018 11:15 AM (IST)
सुजुकी जिम्नी और जीप रेनेगेड में से ज्यादा दमदार कौन, जानिये यहां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सुजुकी ने हाल ही में जिम्नी लॉन्च की थी। इसमें नए पेट्रोल इंजन के साथ प्रीमियम हैचबैक वाले कई फीचर्स दिए गए हैं। जीप ने भी कुछ दिन पहले रेनेगेड का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। इसमें भी नया पेट्रोल इंजन और कई अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं। जिम्नी जहां 4-व्हीलड्राइव फॉर्मेट में आती है वहीं रेनेगेड 2-व्हीलड्राइव ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। आइये जानते हैं बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन सी गाड़ी बेहतर है।

loksabha election banner

डायमेंशन- डायमेंशन के मामले में देखा जाए तो सुजुकी जिम्नी की लंबाई 3480 mm, चौड़ाई 1645 mm और ऊंचाई 1725 mm है। 4 लोगों की सिटिंग कैपेसिटी वाली इस गाड़ी का व्हीलबेस 2250 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210 mm है। वहीं जीप रेनेगेड की लंबाई 4236 mm, चौड़ाई 1805 mm और ऊंचाई 1667 mm है। इस गाड़ी में 5 लोगों के बैठने की जगह है। इसा ग्राउंड क्लियरेंस 175 mm और व्हीलबेस 2570 mm है।

इंजन- सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 102PS की पावर और 130Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि रेनेगेड में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट उपलब्ध है। इसमें 1.6 लीटर इंजन है जो 116 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 2 लीटर इंजन 136 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों गाड़ियों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर्स- सुजुकी जिम्नी में वाशर्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, डुअल सेंसर ब्रेक स्पोर्ट और ट्रैफिक साइन रिकगनेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं रेनेगेड में एलईडी हेडलाइट्स और टेललैंप्स, 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक रोलओवर मेटिगेशन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग प्लस जैसे फीचर्स हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.