Toyota Fortuner GR Sport वेरिएंट से उठा पर्दा, जानें किन खासियतों से है लैस

फॉर्च्यूनर एसयूवी के जीआर स्पोर्ट वेरिएंट में नई डार्क क्रोम ग्रिल नई पीढ़ी की एलईडी हेडलाइट्स जीआर फ्रंट और रियर बंपर फ्रंट और साइड में जीआर लोगो मिलता है। सात सीटों वाली इस एसयूवी के फ्रंट रियर और इंटीरियर में क्रोम डिटेलिंग है।