Move to Jagran APP

Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC एसयूवी भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स से है लैस

जीएलएस 600 4मैटिक की सभी 50+ यूनिट्स को मार्केट में आने से पहले ही बुक कर लिया गया है। मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक का अगला सेट 2022 की पहली तिमाही तक कस्टमाइज करने के बाद ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा

By Vineet SinghEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 04:34 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 07:28 PM (IST)
Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC एसयूवी भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स से है लैस
Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC एसयूवी भारत में लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी SUV Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 2.43 करोड़ (एक्स-शोरूम) तय की गई है। ऑटोमेकर ने लॉन्च से पहले ही भारत में साल 2021 का पूरा स्टॉक बेच दिया है। इनकी डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में शुरू कर दी जाएगी।

loksabha election banner

“मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक' की सभी 50+ यूनिट्स को मार्केट में आने से पहले ही बुक कर लिया गया है। मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक का अगला सेट 2022 की पहली तिमाही तक कस्टमाइज करने के बाद ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।" GLS 600 4MATIC मर्सिडीज-बेंज की अल्ट्रा-लग्जूरियस 'मर्सिडीज-मेबैक' रेंज में पहली एसयूवी है। मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास के बाद यह भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला एकमात्र दूसरा मेबैक मॉडल है।

“भारत में एक एसयूवी के साथ लग्जरी मोटरिंग को मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक की शुरुआत के साथ फिर से तैयार किया गया है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेन्क ने कहा, "अब हमें इन एसयूवी को समझदार ग्राहकों को सौंपने में खुशी हो रही है, जिन्होंने इस बेहतरीन मॉडल में असाधारण रूप से उच्च रुचि व्यक्त की है, जो लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में उम्मीदों को फिर से लिखता है।"

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, भारत में एक एसयूवी के साथ लक्जरी मोटरिंग की कल्पना मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक की शुरुआत के साथ की गई है। उन्होंने कहा है कि हमने भारत के अंदर कुछ वर्षों में एस मेबैक की 500 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं।

इंजन और पावर की बात करें तो Maybach GLS 600 4MATIC में ग्राहकों को 3,982 cc का V8 इंजन मिलता है जो 6000-6500 rpm पर 410 kW (557hp) की मैक्सिमम पावर और 2500-4500 rpm पर 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन की बदौलत ये एसयूवी 0-100 km प्रतिघंटे की रफ़्तार महज 4.9 सेकेण्ड में पकड़ लेती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 250 km प्रति घंटे है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.