Move to Jagran APP

Hyundai ने लॉन्च किया Grand i10 Nios का पावरफुल वेरिएंट, इतने से शुरू है कीमत

Hyundai Grand i10 Nios Sportz 1 liter TURBO GDi इंजन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। (फोटो साभार Hyundai Motor India)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 05:07 PM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 05:07 PM (IST)
Hyundai ने लॉन्च किया Grand i10 Nios का पावरफुल वेरिएंट, इतने से शुरू है कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India Ltd ने आज Grand i10 Nios का नया पावरफुल वर्जन पेश कर दिया है। नए पावरफुल वर्जन में 1.0 लीटर का टर्बो GDi BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ग्रैंड आई10 निओस का नया पावरफुल वर्जन Sportz और Sportz Dual Tone जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध है, यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसी है नई ग्रैंड आई10 निओस और इसके फीचर्स कैसे हैं।

loksabha election banner

(फोटो साभार: Hyundai Motor India)

Hyundai Grand i10 Nios टर्बो GDi इंजन स्पोर्ट्ज वेरिएंट को पेश करते हुए, Hyundai Motor India Ltd के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा, "GRAND i10 NIOS को यंग, अर्बन प्रोग्रेसिव खरीदारों के लिए तैयार किया गया है। हमने Grand i10 Nios को पेट्रोल, डीजल और CNG जैसे फ्यूल ऑप्शन के साथ ग्राहकों को लिए पेश किया है। Hyundai Grand i10 Nios Sportz वेरिएंट 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन के साथ ऐसे लोगों के लिए खास है जो कि कारों में पावर को खास पसंद करते हैं।"

Hyundai Grand i10 Nios का Sportz वेरिएंट Fiery Red के साथ Black Roof और Polar White के साथ Black Roof जैसे ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और सिंगल टोन कलर ऑप्शन में Aqua Teal और Polar White दिया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो इस कार के कैबिन में ऑल ब्लैक कलर स्कीम दी गई है, जिसमें रैड कलर को देकर इंटीरियर को ज्यादा स्पोर्टी और अर्बन लुक दिया गया है। साथ में नए ट्रिम ऑप्शन के जरिए एक्सटीरियर को आकर्षक बनाते हुए यूनिक टर्बो बैज फ्रंट ग्रिल और टेल गेट पर दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios के BS6 1.0L Turbo GDi Sportz MT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹ 7,68,050 है। Grand i10 Nios BS6 1.0L Turbo GDi Sportz (Dual Tone) MT की एक्स शोरूम कीमत ₹ 7,73,350 रुपये है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.