Move to Jagran APP

Hyundai Elantra Diesel BS6 हुई लॉन्च, जानें इस सेडान में क्या है खास

भारतीय बाजार में Hyundai Elantra Diesel BS6 को लॉन्च कर दिया गया है यहां हम आपको इसकी खासियतें बता रहे हैं। (फोटो साभार Hyundai)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 12:26 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jun 2020 12:26 PM (IST)
Hyundai Elantra Diesel BS6 हुई लॉन्च, जानें इस सेडान में क्या है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India (HMI) ने आज लंबे समय से इंतजार की जा रही अपनी एडवांस्ड प्रीमियम सेडान Elantra को नए डीजल BS6 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई सेडान में 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल BS6 इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया है। नया इंजन ग्राहकों को ज्यादा परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करेगा।

loksabha election banner

नई Diesel BS6 Elantra को पेश करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ SS Kim ने कहा कि, “Hyundai Elantra एक शानदार ग्लोबल सेडान है, जिसे बेहतरीन तरीके से Hyundai Motor Studio में डिजाइन किया गया है। एक कार निर्माता कंपनी होने के नाते Hyundai साफ और एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाला BS6 पावरट्रेन अपनी लाइनअप में शामिल किया है। हम अपने ग्राहकों को Elantra में नया डीजल ऑप्शन दे रहे हैं। इसके अलावा पेट्रोल इंजन में भी कई नई चीजे शामिल कर रही है।”

नई Hyundai Elantra में स्पोर्टीयर, ग्रांडर और आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसके साथ इसका दमदार लुक भी शामिल है। मॉड्रन और बोल्ड एक्सटीरियर के साथ आने वाली ये एडवांस्ड प्रीमियम सेडान रोड पर काफी स्टनर लगेगी। इसके फ्रंट में हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दी गई है, जबकि साइड प्रोफाइल में सॉलिड और फुल वॉल्युम व्हील आर्च और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन दी गई है। रियर की बात की जाए तो इसका सॉफिस्टिकेटेड रियर डिजाइन के साथ यूनिक प्रीमियम और लग्जीरियर अपील दी गई है। Hyundai Elantra में इसके अलावा फर्स्ट इन सेग्मेंट के तौर पर फुल कनेक्टिड सेडान के साथ हुंडई ब्लू लिंक, वायरलेस फोन चार्जर, डायनामिक एलईडी क्वाड प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट, क्रॉम डोर हैंडल और पॉकेट लाइट दी गई है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो नई Hyundai Elantra में 1493cc का U2 CRDi डीजल BS6 इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह सेडान 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। कीमत की बात की जाए तो Hyundai Elantra डीजल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18,70,000 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.