Move to Jagran APP

2021 Tata Tigor EV और Hyundai Kona Electric: जानें कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए है बेस्ट

2021 Tigor EV हाल ही में भारत के अन्दर लॉन्च किया गया है और इसे भारी प्रतिक्रया मिलने की उम्मीद जताई जा रही है है। इस कार की शुरुआती कीमत 1199000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इसका मुकाबला Hyundai Kona Electric से होगा।

By Vineet SinghEdited By: Published: Wed, 01 Sep 2021 07:43 AM (IST)Updated: Thu, 02 Sep 2021 08:35 AM (IST)
2021 Tata Tigor EV और Hyundai Kona Electric: जानें कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए है बेस्ट
2021 Tata Tigor EV और Hyundai Kona Electric में टक्कर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में लंबे इंतजार के बाद 2021 Tigor EV को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। आपको बता दें कि ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है जो पहले की तुलना में ज्यादा रेंज ऑफर करेगी जिससे ड्राइवर आसानी से बिना ज्यादा पैसे खर्च किए हुए सिंगल चार्ज में अपनी कार को लंबी दूरी तक ले जा सकता है। ये इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में वैसे तो कई इलेक्ट्रिक कारें हैं लेकिन आज हम आपको Hyundai Kona Electric के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही 2021 Tigor EV के साथ इसका कम्पैरिजन भी करवाने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि दोनों में से आपके लिए कौन सी इलेक्ट्रिक कार बेहतर ऑप्शन साबित होगी।

loksabha election banner

2021 Tata Tigor Electric

2021 Tata Tigor Electric 306 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज करती है। यह 55kW इलेक्ट्रिक मोटर और 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है। यह पावरट्रेन 74bhp (55kW) की पावर और 170Nm का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम है। यह केवल 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने का दावा करती है। यह Xpres-T पावरट्रेन द्वारा पेश किए गए मॉडल काफी अधिक है, जो 41hp और 105Nm का टार्क प्रदान करती है।

टाटा टिगोर ईवी IP67 रेटेड बैटरी पैक के साथ आती है। कंपनी 8 साल और 160000km बैटरी और मोटर वारंटी भी देती है। इसमें इम्पैक्ट रेसिस्टेंट बैटरी पैक केसिंग मिलता है। Tigor इलेक्ट्रिक बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग का उपयोग करके लगभग 1 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है, और स्टैंडर्ड होम चार्जर का उपयोग करके लगभग 8.5 घंटे तक चार्ज किया जा सकता है। ज़िपट्रॉन तकनीक रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की भी अनुमति देती है।

डिजाइन के मामले में, 2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को एक संशोधित फ्रंट फेसिंग मिलती है। फ्रंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, निचले बम्पर पर एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लैंप), एलईडी टेल-लैंप और ब्लैक-आउट विंग मिरर हैं। डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर आदि स्टैंडर्ड के तौर पर आएंगे। केबिन के अंदर, Tigor EV में डुअल-टोन ब्लैक और बेज स्कीम, 7-इंच का हरमन-सोर्स्ड टचस्क्री

Hyundai Kona Electric

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक की खासियतों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 39.2 kWh की बैटरी दी जाती है, जो कि 100-kW मोटर के साथ आती है और यह सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देती है। नई MG ZS EV के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 141 bhp की पावर और 352 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ने में 8.5 सेकंड का वक्त लेती है। Kona इलेक्ट्रिक दूसरी ओर 131 bhp की पावर और 395 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और यह 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 9.7 सेकंड का वक्त लेती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.