Move to Jagran APP

Auto Expo 2020: Tata Harrier 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च, बुकिंग शुरू

Tata Harrier 2020 के मैनुअल वेरिएंट्स की बात करें तो इसे Tata Harrier XE XM XT XZ और XZ+ में पेश किया गया है। वहीं इसके ऑटोमैटिक मॉडल्स को XMA XZA और XZA+ में पेश किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 10:16 AM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 06:03 PM (IST)
Auto Expo 2020: Tata Harrier 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च, बुकिंग शुरू
Auto Expo 2020: Tata Harrier 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च, बुकिंग शुरू

मई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने Auto Expo 2020 में अपने Tata Harrier 2020 को लॉन्च किया है। इसे पांच मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी ओपन की है। इसके मैनुअल वेरिएंट को Rs 13.69 लाख (Ex Show Room Delhi) और ऑटोमैटिक वेरिएंट को Rs 16.25 लाख (Ex Show Room Delhi) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपने इस BS6 मॉडल का वीडियो टीजर जारी किया था। इस वीडियो टीजर में इसके ऑटोमैटिक गियर लीवर को शोकेस किया गया था। 

loksabha election banner

Tata Harrier 2020 के मैनुअल वेरिएंट्स की बात करें तो इसे Tata Harrier XE, XM, XT, XZ और XZ+ में पेश किया गया है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक मॉडल्स को XMA, XZA और XZA+ में पेश किया गया है। इसके कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसे Orcus White, Sparkle Cocoa, Calypso Red, Telesto Grey और Atlas Black कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। ये 4 ड्यूल टोन और 4 डार्क कलर वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है।

कीमत

Tata Harrier XE के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 13.69 लाख है। ये केवल एक ही मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं, XM के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 15 लाख रखी गई है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट XMA की कीमत Rs 16.25 लाख है। XT के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 16.25 लाख है। ये भी केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। XZ मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 17.5 लाख है। XZ+ मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 18.75 लाख है। XZA ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत Rs 18.90 लाख रखी गई है। वहीं, XZA+ की कीमत Rs 20.15 लाख है।

ड्यूल टोन वेरिएंट की बात करें तो XZ DT वेरिएंट की कीमत Rs 17.60 लाख, XZ+ DT वेरिएंट की कीमत Rs 18.85 लाख, XZA DT वेरिएंट की कीमत Rs 18.90 लाख और XZA+ DT वेरिएंट की कीमत Rs 20.15 लाख रखी गई है। डार्क वेरिएंट की बात करें तो XZ Dark वेरिएंट की कीमत Rs 17.70 लाख, XZ+ Dark वेरिएंट की कीमत Rs 18.95 लाख, XZA Dark वेरिएंट की कीमत Rs 19.00 लाख और XZA+ Dark वेरिएंट की कीमत Rs 20.25 लाख रखी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.