Move to Jagran APP

दुनिया की सबसे महंगी कार के लिए देना होगा 45 करोड़ रुपये का टैक्स, कीमत कर देगी हैरान

Bugatti ने दुनिया की सबसे तेज Bugatti La Voiture Noire कार को पेश किया है। इस कार को दुनिया की सबसे महंगी का बताया जा रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत 133 करोड़ रुपये रखी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 09:27 AM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2019 09:33 AM (IST)
दुनिया की सबसे महंगी कार के लिए देना होगा 45 करोड़ रुपये का टैक्स, कीमत कर देगी हैरान
दुनिया की सबसे महंगी कार के लिए देना होगा 45 करोड़ रुपये का टैक्स, कीमत कर देगी हैरान

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फ्रांस की सुपरस्पोर्ट लग्जरी कार निर्माता कंपनी Bugatti ने दुनिया की सबसे तेज Bugatti La Voiture Noire कार को पेश किया है। इस कार को दुनिया की सबसे महंगी का बताया जा रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत 133 करोड़ रुपये रखी है। इतना ही नहीं महंगी लग्जरी कार खरीदने के शौकीन इसे खरीद रहे हैं। इस कार को सबसे पहले 2019 जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया।

loksabha election banner

पेश होने से पहले बिकी कार

सबसे दिलचस्प बात यह है कि मोटर शो में पेश होने से पहले ही एक शख्स ने इसे खरीद लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक असल में इसकी कीमत करीब 87.6 करोड़ रुपये है, लेकिन ऑन रोड कीमत इसकी 133 करोड़ रुपये है। यानी इस कार में करीब 45 करोड़ रुपये टैक्स शामिल है। बता दें, Bugatti Chiron के शुरुआती मॉडल की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है।

क्या है इसमें खास?

बुगाटी डिाजइनर Etienne Salomé ने कहा, "इस कार का हर प्रत्येक कम्पोनेंट हैंडक्राफ्ट है और यह कार्बन फाइबर बॉडी में गहरी काली चमक के साथ है जो केवल अल्ट्राफाइन फाइबर संरचना द्वारा बाधित है। यह एक ऐसी सामग्री है जिसे पूरी तरह संभाला गया है। हमने इस डिजाइन पर लंबी और कड़ी मेहनत की, जब तक कि कुछ भी नहीं था जिसे हम सुधार सकते थे।"

पावर स्पेसिफिकेशन

इस प्रतिष्ठित कार में 8-लीटर वाला 16-सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 1,103 kW/1,500 PS की पावर और 1,600Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह ब्लैक कार एक्सक्लूजिव “Voiture Noire“ नाम के साथ है और इसे अब “la Voiture Noire“ के साथ उतारा है, जो कि एक Type 57 SC Atlantic है जो बुगाटी की सबसे प्रसिद्ध रचना थी। यह एक बेहतरीन डिजाइन फीचर के साथ आती है जो कि पीछे की ओर बोनट पर टिका हुआ है। आज के दिनों में यह दुनिया की सबसे मूल्यवान क्लासिक कारों में से एक है।

यह भी पढ़ें:

Honda Civic और Toyota Corolla Altis में कौन है सबसे बेहतर कार

Tata Harrier और Jeep Compass में कौन है फरवरी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.