Move to Jagran APP

Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन हुई पेश, जानें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले क्या कुछ है अलग

Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन में ग्रिल ट्रिम पर एक डार्क फिनिश डोर मिरर कैप्स रूफ रेल्स और एग्जॉस्ट पाइप्स दिए हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 29 May 2020 12:40 PM (IST)Updated: Fri, 29 May 2020 12:40 PM (IST)
Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन हुई पेश, जानें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले क्या कुछ है अलग
Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन हुई पेश, जानें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले क्या कुछ है अलग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen ने अपनी T-Roc SUV का नया ट्रिम वेरिएंट पेश किया है जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे Black एडिशन कह रही है और इसमें अपग्रेडेड उपकरण के तौर पर मध्य स्पेसिफिकेशन T-Roc SE वेरिएंट के उपकरण शामिल हैं। भारतीय स्पेसिफिकेशन VW T-Roc के विपरीत जो कि पूरी तरह से लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है, उन बाजारों में बिक्री का मॉडल पांच लेवल्स से अधिक है।

loksabha election banner

Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन में ग्रिल ट्रिम पर एक डार्क फिनिश, डोर मिरर कैप्स, रूफ रेल्स और एग्जॉस्ट पाइप्स दिए हैं। इसके अलावा T-Roc पर 18-इं के एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त इस एसयूवी में रियर प्राइवेसी ग्लास और सी-पिलर पर आई-कैचिंग नए डेकल दिए हैं। LED हेडलाइट्स भी इस पैकेज का हिस्सा है।

इंटीरियर की बात करें तो ब्लैक एडिशन मॉडल्स में फीचर्स के तौर पर पियानो ब्लैक डैश पैड्स, ब्लैक रूफ लाइनिंग, एक लेदर से ढंका हुआ गियर नॉब और मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ग्रे स्टिचिंग और सफेद एम्बिएंट लाइटिंग और फुटवेल इलुमिनेशन दिया गया है।

स्टैंडर्ड उपकरण के तौर पर गाड़ी में एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और इलेक्ट्रिकली हीटे और फोल्डेबल डोर मिरर्स के साथ इंटीग्रेटेड पडल लाइट्स दिए गए हैं। दूसरी किट के तौर पर इसमें विएना लेदर अपहोलस्ट्री, ऑडियो साउंड पैक की एक बीट और स्पोर्ट्स सस्पेंशन का विकल्प दिया है।

स्टैंडर्ड T-Roc के सात ब्लैक एडिशन भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उफलब्ध है। इसमें दो TSI टर्बो-पेट्रोल विकल्प - एक 115hp वाला 1.0 लीटर और एक 115hp वाला 1.5 लीटर और दो TDI डीजल ऑप्शन - एक 115hp वाला 1.6 लीटर और एक 150hp वाला 2.0 लीटर इंजन दिया जा रहा है।

भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन ने लॉकडाउन की शुरुआत से ठीक पहले T-Roc लॉन्च की थी। जैसा कि बताया गया है कि भारत स्पेसिफिकेशन मॉडल पूरी तरह से भरी हुई ट्रिम में उपलब्ध है और यह 150 hp वाले 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आता है और यह 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ लैस है। LED हेलडैंप्स, विएना लेदर अपहोलस्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग्स, ESC और एक पैनोरामिक सनरूफ के साथ कई उपकरण मौजूद हैं। भारतीय बाजार में T-Roc का मुकाबला Jeep Compass और हाल ही में लॉन्च हुई इसकी सौतेली बहन Skoda Karoq से है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.