Move to Jagran APP

Two Wheeler Sales November 2020: TVS से लेकर Yamaha तक जानें नवंबर में इन कंपनियों की सेल्स ग्रोथ

लॉक डाउन की वजह से वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी लेकिन फेस्टिव सीजन में एक बार फिर से ऑटो सेक्टर गुलजार हो गया। नवंबर अब समाप्त हो चुका है ऐसे में हम आपके लिए अलग-अलग दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट लेकर आए हैं।

By Vineet SinghEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 10:30 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 10:30 AM (IST)
TVS से लेकर Yamaha तक जानें नवंबर में इन कंपनियों की सेल्स ग्रोथ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नवंबर का महीना दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बेहद ख़ास रहा। दरअसल धनतेरस और दिवाली में वाहनों की बिक्री बढ़ जाती है जिसका फायदा दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों को भी मिलता है। लॉक डाउन की वजह से वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी लेकिन फेस्टिव सीजन में एक बार फिर से ऑटो सेक्टर गुलजार हो गया। नवंबर का महीना अब समाप्त हो चुका है ऐसे में आज हम आपके लिए अलग-अलग दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट लेकर आए हैं।

loksabha election banner

Honda Motorcycle and Scooter India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नवंबर में घरेलू बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 412,641 इकाइयों की बिक्री की, जबकि 2019 में इसी महीने में 373,283 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

Bajaj Auto: बजाज ऑटो भारत के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक है। जानकारी के अनुसार बजाज ने घरेलू बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने पिछले महीने 1,76,337 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने दोपहिया वाहनों की 1,88,196 इकाइयों की बिक्री की। नवंबर 2019 की तुलना में इसने पिछले महीने निर्यात में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

TVS Motor Company: टीवीएस मोटर कंपनी ने नवंबर 2019 की तुलना में पिछले महीने 30 प्रतिशत की बिक्री की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने पिछले महीने 1,33,531 इकाइयों बेचीं, जबकि नवंबर 2019 में 1,05,963 इकाइयां थीं, जिसमें कंपनी ने 26 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। टीवीएस स्कूटर बिक्री में भी 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो नवंबर 2019 में 84,169 इकाई से बढ़कर पिछले महीने 1,06,196 इकाई हो गई। कुल मिलाकर, TVS ने नवंबर 2020 में 3,11,519 यूनिट्स बेचीं, जबकि नवंबर 2019 में 2,49,350 यूनिट्स के मुकाबले।

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने नवंबर के दौरान घरेलू बिक्री में 1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59,084 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 58,292 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। नवंबर के दौरान रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 को लॉन्च किया है।

Yamaha: जापानी दोपहिया ब्रांड यामाहा मोटर इंडिया ने 2019 में इसी महीने में बेची गई 39,406 इकाइयों की तुलना में नवंबर 2020 के दौरान कुल बिक्री में 35 प्रतिशत से 53,208 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की। Lockdown के बाद यह लगातार पांचवां महीना है जब यामाहा ने बिक्री में वृद्धि दर्ज की।

Suzuki Motorcycle: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बिक्री में नवंबर में 57,429 इकाइयों पर 6 प्रतिशत की गिरावट देखी, जबकि पिछले साल इसी महीने 60,855 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। एस 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.