Move to Jagran APP

Radeon BS6 या TVS Star City + खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेहतर Bike

भारत में हाल ही में लॉन्च हई TVS Radeon BS6 का मुकाबला टीवीएस की दूसरी बाइक TVS Star City + है। (फोटो साभार TVS)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 10:11 AM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 10:11 AM (IST)
Radeon BS6 या TVS Star City + खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेहतर Bike
Radeon BS6 या TVS Star City + खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेहतर Bike

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई किफायती बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई TVS Radeon BS6 के बारे में बता रहे हैं। यहां हम इस बाइक की तुलना TVS की एक और बाइक TVS Star City + से कर रहे हैं, जिसमें इन दोनों बाइ्क्स के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Star City + में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7350 Rpm पर 8.08 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Radeon BS6 में 109.7cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो कि 7350 Rpm पर 8 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में TVS Star City + की लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm, कुल वजन 109 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है। वहीं डाइमेंशन के मामले में TVS Radeon BS6 की लंबाई 2025 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीलबेस 1265 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, कर्ब वेट 116 किलो (ड्रम) और 118 किलो (डिस्क) और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इसकी कैपेसिटी 10 लीटर की है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Star City + के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Radeon BS6 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में TVS Star City + के फ्रंट में टेलिस्कोपिक क्रेडल ट्यूबलर फ्रैम दिया गया है और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में TVS Radeon BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक ऑयल डेंप्ड शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन है।

कीमत: कीमत के मामले में TVS Star City + की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 62,034 रुपये है। वहीं कीमत के मामले में TVS Radeon BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.