Move to Jagran APP

TVS NTorq 125 RE भारत में हुई लॉन्च और महंगी हुई KTM की बाइक्स: देखें Video

TVS NTorq 125 Race Edition KTM 125 Duke KTM RC 125 MG eZS Ducati Multistrada electric suv पढ़े पिछले 7 दिनों की ऑटो जगत की बड़ी खबरें

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 08:00 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 06:00 AM (IST)
TVS NTorq 125 RE भारत में हुई लॉन्च और महंगी हुई KTM की बाइक्स: देखें Video

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS NTorq 125 Race Edition भारत में लॉन्च हो गई है। वहीं, MG Hector के बाद अब MG Motor भारत में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV MG eZS को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके अलावा KTM ने अपनी KTM 125 Duke और KTM RC 125 की कीमतों को बढ़ा दिया है और जानें कि कैसे 16 साल बाद Ducati ने अपनी Ducati Multistrada को लेकर एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। Jagran Hitech के Weekly Auto Wrap में देखें इस सप्ताह की बड़ी खबरें,

loksabha election banner

MG eZS

पहली खबर की बात करें, तो MG Hector की शानदार शुरुआत के बाद अब MG Motor भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने Facebook Page पर इसकी एक फोटो टीज की है।

MG eZS (एमजीईजीएस) कंपनी की फुली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो over-the-air यानी (OTA) तकनीक पर काम करेगी। इसमें आपको लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो MG eZS एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक SUV पहले ही UK में लॉन्च हो चुकी है। भारतीय करेंसी के हिसाब से UK में इसकी शुरुआती कीमत 18.36 लाख रुपये है जो 20.07 लाख रुपये तक जाती है।

 

माना जा रहा है कि MG Motor अपनी eZS को इस साल दिसंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Kona Electric से होगा।

TVS NTorq 125 Race Edition

TVS ने अपनी Ntorq 125 का रेस एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसमें कई cosmetic बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसमें नई LED हेडलाइट के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) दिए हैं। इसके अलावा नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ इसे तीन टोन कलर कॉम्बिनेशन में उतारा गया है। Ntorq 125 के Race Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,995 रुपये है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसका रेस एडिशन 3,000 रुपये महंगा है।

रेस एडिशन के साथ TVS ntorq 125 अब तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमे ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक और नया रेस एडिशन शामिल है। कंपनी ने इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है।

 

KTM 125 Duke और KTM RC 125 Price Hike

अगली खबर की बात करें तो KTM के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। बुरी इसलिए क्योंकि कंपनी ने अपनी 125 Duke और RC 125 की कीमतें बढ़ा दी हैं। KTM 125 Duke भारतीय बाजार में 2,248 रुपये महंगी हो गई है। इसकी नई कीमत 1.32 रुपये हो गई है। वहीं, KTM RC 125 की कीमत को 1,537 रुपये बढ़ाया गया है। इसकी नई कीमत 1.48 लाख रुपये हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 125 Duke को कंपनी ने भारत में नवंबर 2018 को लॉन्च किया। ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। वहीं, RC 125 को KTM ने इसी साल जून महीने में लॉन्च किया था।

 

Ducati Multistrada

सबसे आखिरी खबर की बात करें तो इटली की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Ducati ने एक नया mile stone हासिल कर लिया है। कंपनी ने Ducati Multistrada के 1 लाख यूनिट्स बना दिए हैं। Ducati की Multistrada का पहला यूनिट आज से 16 साल पहले बना था और अब कंपनी ने 16 साल बाद इसके 100,000 यूनिट का पड़ाव पार कर लिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.