Move to Jagran APP

Toyota Yaris की बिक्री सरकारी ई मार्केटप्लस पर हुई शुरू, जानें क्या है कीमत

Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने घोषणा की है कि वह आज से सरकारी ई मार्केटप्लेस (Gem) पर अपनी Toyota Yaris की बिक्री शुरू कर रही है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 06:02 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jun 2020 06:02 PM (IST)
Toyota Yaris की बिक्री सरकारी ई मार्केटप्लस पर हुई शुरू, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने घोषणा की है कि वह आज से सरकारी ई मार्केटप्लेस (Gem) पर अपनी Toyota Yaris की बिक्री शुरू कर रही है। GeM को साल 2016 में लॉन्च किया गया था और यह सरकारी संगठनों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र की यूनिट्स (PSU) द्वारा वस्तुओं और सर्विसेज की ऑनलाइन खरीद के लिए समर्पित ई-बाजार है। Yaris का J ग्रेड, पेट्रोल इंजन, 7 एयरबैग्स - मैनुअल ट्रांसमिशनअब GeM पोर्टल पर उपलब्ध हो गया है, जो कि जून 2020 से शुरू हो रहा है। Yaris J वेरिएंट की GeM पर कीमत 9.12 लाख रुपये (मालभाड़ा शुल्क और कर अतिरिक्त आधार स्थान) है।

loksabha election banner

Toyota Yaris एक बहुमुखी सेडान है जो एडवांस्ड और भावनात्मक डिजाइन, कंफर्ट, सुपीरियर राइड क्वालिटी और बेहतर ड्राविंग डायनिमक्स के अलावा क्लास-लीडिंग सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के साथ आती है। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, टू टोन इंटीरियर्स के साथ वाटर डिजाइन इंस्ट्रूमेंट पैनल, सुपीरियर ब्रेकिंग सिस्टम, 7-SRS एयरबैग्स, हाई सोलर एनर्जी सोखने वाली फ्रंट विंडशील्ड के साथ इन्फ्रारेड कट ऑफ और आदि दिए गए हैं।

भारत में साल 2018 में लॉन्च होने के बाद स्थानीय रूप से निर्मित Yaris को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। इस सेडान को जनवरी से मार्च 2020 में इससे बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में करीब 64 फीसद की वृद्धि हासिल हुई है।

TKM के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस, नवीन सोनी ने कहा, "Toyota Yaris अपनी विश्व स्तरीय सुरक्षा, गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता सुविधाओं के लिए एक पसंदीदा विकल्प है। GeM पर Yaris की उपलब्धता अब यह सुनिश्चित करेगी कि केंद्रीय और राज्य सरकारों के कार खरीदारों के पास सेडान श्रेणी में एक व्यापक विकल्प होगा। हम संज्ञान में हैं कि कई सरकारी उपक्रम Covid ks पाद GeM से खरीद की ओर बढ़ रहे हैं और हम उनके खरीद अनुभव को आसान बनाना चाहते हैं। इसके अलावा Yaris पर लागू "Covid Warrior" स्पेशल ऑफर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमें सरकारी कर्मचारियों और डॉक्टरों को Covid महामारी युक्त करने के लिए उनकी अटूट सेवाओं के लिए धन्यवाद करने का अवसर मिला है। हमें उम्मीद है कि इस कदम से हमें नए B सेगमेंट के अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी और इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों से रुचि बढ़ेगी। कुल मिलाकर हम सरकार की तरफ से मांग को पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं।" 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.