Move to Jagran APP

Toyota की लोकप्रिय MPV का पेश हुआ 50th Anniversary Edition, दो ट्रिम्स के साथ मिले कई खास बदलाव

Innova इंडोनेशियाई बाजार में काफी समय से बिक्री पर है जिसके 50 वें एडिशन को दो ट्रिम्स में 2.0LV लग्जरी AT और Venturer 2.4L AT में पेश किया है जिसमें 2.0L V Luxury AT की 30 यूनिट और Venturer 2.4L AT की 20 यूनिट का उत्पादन किया जाएगा।

By BhavanaEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 12:46 PM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 09:23 AM (IST)
Toyota की लोकप्रिय MPV का पेश हुआ 50th Anniversary Edition, दो ट्रिम्स के साथ मिले कई खास बदलाव
Toyota Innova Crysta के 50th Anniversary Edition की तस्वीर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Innova Crysta Anniversary Edition: जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर की एमपीवी इनोवा क्रिस्टा भारत में खासी लोकप्रिय कार है। इस कार को कंपनी ने बीते साल अंत में मामूली कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया था। जिसके अब 50th Anniversary Edition को बाजार में उतारा गया है। खास बात यह है कि इस 50th Edition की कंपनी सिर्फ 50 यूनिट को तैयार करेगी।

loksabha election banner

बताते चलें कि इनोवा इंडोनेशियाई बाजार में काफी समय से बिक्री पर है, जिसके 50 वें एडिशन को दो ट्रिम्स में 2.0LV लग्जरी AT और Venturer 2.4L AT में पेश किया है, जिसमें 2.0L V Luxury AT की 30 यूनिट और Venturer 2.4L AT की 20 यूनिट का उत्पादन किया जाएगा। इनकी कीमत  20.7 लाख और  24.72 लाख रुपये क्रमश: तय की गइ है।

Toyota Innova 50th Anniversary Edition को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाने के लिए कॉस्मेटिक और इंटीरियर बदलाव किए गए है, इसके एक्स्टीरियर में V लग्जरी ट्रिम पर क्रोम एम्बेलिश्ड ग्रिल दी गई है जबकि Venturer वैरिएंट को अलग बनाने के लिए काले रंग की फ्रंट ग्रिल के विपरीत एक डार्क क्रोम ट्रीटमेंट मिलता है। नए एडिशन की बूटलीड पर ग्राफ्ट की बैजिंग, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और अन्य एलिमेंट्स को शामिल किया गया है।  

कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें V Luxury ट्रिम पर 2.0-लीटर इनलाइन चार-पॉट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 137 बीएचपी की अधिकतम पावर आउटपुट और 183 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसके Venturer ट्रिम पर 2.4-लीटर चार-सिलेंडर डीजल मिलता है, जो 147 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 360 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बतौर गियरबॉक्स कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। बतो चलें, कि भारतीय स्पेक मॉडल में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) को 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.