Move to Jagran APP

Land Rover Discovery Sport के ये फीचर्स बनाते हैं इसे दमदार और सभी SUV से अलग

Land Rover Discovery Sport के सेफ्टी फीचर्स से लेकर अन्य फीचर्स इसे खास SUV बनाते हैं। (फोटो साभार Land Rover)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 20 Feb 2020 06:26 PM (IST)Updated: Thu, 20 Feb 2020 06:26 PM (IST)
Land Rover Discovery Sport के ये फीचर्स बनाते हैं इसे दमदार और सभी SUV से अलग
Land Rover Discovery Sport के ये फीचर्स बनाते हैं इसे दमदार और सभी SUV से अलग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Land Rover ने जनवरी 2020 में भारतीय बाजार में Discovery Sport कोलॉन्च किया गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि 2020 Land Rover Discovery Sport के फीचर्स कैसे हैं और इसें क्या कुछ खास दिया गया है। यहां हम आपको इस एसयूवी के कई अलग फीचर्स से लेकर इंजन तक की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

एलईडी हैडलाइट्स

प्रीमियम एलईडी हैडलाइट्स, सिग्नेचर डीआरएल, हैडलाइट पावर वॉश, फ्रंट फॉग लैंप्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, फ्रंट और रियर एनिमेटेड डायरेक्शनल इंडीकेटर्स ऑटो हाई बीम एसिस्ट (AHBA) और ऑटोमैटिक हैडलाइट्स दी गई है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Land Rover Discovery Sport में फ्रंट पैसेंजर सीट ISOFIX, रियर ISOFIX, ड्राइवर डोर पर ग्लोबल लॉक/अनलॉक स्विच, पुश बटन स्टार्ट, इमेरजेंसी ब्रेक एसिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Land Rover Discovery Sport में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 132 kW की पावर और 1750-2500 Rpm पर 430 Nm का टॉर्के जेनरेट करता है। इस एसयूवी में हाई-प्रेशर कॉमन रेल डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 183 kW की पावर और 1500-4500 Rpm पर 365 Nm का टॉर्के जेनरेट करता है। इस एसयूवी में हाई-प्रेशर कॉमन रेल डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है।

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Land Rover Discovery Sport Fuji White (सॉलिड), Eiger Grey (मैटेलिक) Byron Blue (मैटेलिक), Firenze Red (मैटेलिक) और Santorini Black (मैटेलिक) जैसे कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Land Rover Discovery Sport की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 57.06 लाख रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.