Move to Jagran APP

ये हैं भारत में मिलने वाली 4 सबसे सस्ती SUV, कीमत 10 लाख से भी कम

बजट एसयूवी कारों की काफी ज्यादा डिमांड है और अच्छी खासी रेंज भी अवेलेबल है। आप इस फेस्टिव सीजन में कोई छोटी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती SUV के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 05:47 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 07:34 AM (IST)
ये हैं भारत में मिलने वाली 4 सबसे सस्ती SUV, कीमत 10 लाख से भी कम
भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती एसयूवी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजट एसयूवी कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इनकी काफी ज्यादा  डिमांड भी है और अच्छी खासी रेंज भी अवेलेबल है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कोई छोटी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती SUV के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Toyota Urban Cruiser: इस कार को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 81.86 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 114.73 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। माइलेज की बात करें तो Urban Cruiser MT 17.03 kmpl और AT 18.76 kmpl का माइलेज दे सकती है। Toyota Urban Cruiser 8.40 लाख रुपये रुपये (एक्स शोरूम) में अवेलेबल है।

Kia Sonet: भी हाल ही में लॉन्च हुई है और इसमें रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 6iMT और 7DCT स्मार्टस्ट्रीम के साथ है। तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (83PS की पावर जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Kia Sonet की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये है।

Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू एक कनेक्टेड कार है जिसमें 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT में लगा 1,197cc इंजन 83 PS की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual और 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT में लगा 998cc इंजन 120 PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें पहले में 6MT और दूसरे में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि, 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual में लगा 1,396cc इंजन 90 PS की पावर और 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6MT से लैस है। Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.50 रुपये है।

Tata Nexon: में 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 hp और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 110 hp और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। AMT ट्रांसमिशन दोनों ही इंजन में वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध है। ये कार भारत में 6.99 लाख की शुरुआती कीमत में अवेलेबल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.