Move to Jagran APP

क्रिसमस (नए साल) से पहले देश में लॉन्च होंगी ये 5 नई कारें

नए साल से पहले कार खरीदने का मन बना रहे हैं और अच्छे डिस्काउंट की तलाश में है तो आपके पास इन 5 कारों के ऑप्शन मौजूद हैं, जो अगले दो महीनों में लॉन्च होने जा रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 23 Oct 2017 04:28 PM (IST)Updated: Mon, 23 Oct 2017 04:49 PM (IST)
क्रिसमस (नए साल) से पहले देश में लॉन्च होंगी ये 5 नई कारें
क्रिसमस (नए साल) से पहले देश में लॉन्च होंगी ये 5 नई कारें

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिवाली तक देश में कार कंपनियों ने अपनी कई नई कारें लॉन्च कर दी हैं। अब अगले साल फरवरी में ऑटो एक्सपो शुरू होने जा रहा है। इससे पहले इस साल अगले दो महीनों में करीब 10 नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं। अगर आपने दिवाली तक कोई कार नहीं खरीदी है और नई कारों का इंतजार कर रहे हैं तो जागरण ऑटो की यह खबर आपके लिए है। नए साल से पहले नवबंर और दिसंबर में कार खरीदने का मन बना रहे हैं और अच्छे डिस्काउंट की तलाश में है तो आपके पास इन 5 कारों के ऑप्शन मौजूद हैं, जो अगले दो महीनों में लॉन्च होने जा रही हैं।

loksabha election banner

1. रेनो कैप्चर

Image result for renault captur jagran

रेनो अपनी एसयूवी कैप्चर को नवंबर के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रख सकती है। कंपनी ने इसकी 25,000 रुपये से प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे डस्टर के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। रेनो ने नई कैप्चर में भी डस्टर वाला डीजल इंजन लगाया है। 1.5 लीटर का यह इंजन 4000rpm पर 108bhp की पावर और 1750rpm पर 260Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इस यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। लेकिन यहां पर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कमी महसूस होती है क्योंकि भारत में अब मैनुअल से ज्यादा ऑटोमैटिक SUV गाड़ियों को पसंद किया जा रहा है।

2. फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

Image result for ford ecosport facelift jagran

कंपनी इसे 9 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। इसकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है। फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन तो रहेगा ही, इसके अलावा 1.5 लीटर का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। यह इंजन 120 एचपी की पावर जेनरेट करता है। कंपनी इस कार के जरिए अपने ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन को भारतीय बाजार में लाने जा रही है।

3. मारुति सिलेरियो एक्स

Image result for maruti celerio x jagran

मारुति अपनी सिलेरियो हैचबैक का नया वर्जन 'एक्स' नवंबर के पहले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 5.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी जा सकती है। कंपनी के कई डीलरशिप पर 10,000 रुपये में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। हाल ही में इसका ब्रॉशर लीक हुआ है, जिसके मुताबिक इस कार में 3 सिलिंडर 998 सीसी पेट्रोल मोटर दिया गया है। आपको बता दें भारत में सिलेरियो को डीजल इंजन के साथ भी पहले बेचा जाता था लेकिन इसे हाल ही बंद कर दिया गया है।

4. टोयोटा वायोस

Image result for toyota vios jagran

टोयोटा अपनी नई सेडान वायोस को नवंबर के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो सकती है। इसमें भी इटियोस वाला ही इंजन दिया जाएगा। इसमें इंजन 1.4 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वर्ना से होगा।

5. मित्शुबिशी आउटलेंडर

Image result for mitsubishi outlander jagran

कंपनी इसे इस साल के अंत तक रीलॉन्च करेगी क्योंकि इसका सेकंड़ जनरेशन मॉडल 2012 में बंद कर दिया गया था। अब कंपनी इसका थर्ड जनरेशन मॉडल उतारेगी। इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 24 से 28 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो सकती है। इसमें 167PS और 222Nm वाला 2.4 लीटर MIVEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो पहले दिया गया था। भारत में इसका मुकाबला हुंडई सेंटा फी और फॉक्सवैगन डिग्वॉन से होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.