Move to Jagran APP

2019 में लॉन्च होंगी दमदार और हाईटेक फीचर्स वाली ये 10 गाड़ियां

जानें ऐसी दमदार और हाईटेक फीचर्स से लैस 10 कारों के बारे में बता रहे हैं जो साल 2019 में लॉन्च होने वाली हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sun, 30 Dec 2018 12:49 PM (IST)Updated: Sun, 30 Dec 2018 01:08 PM (IST)
2019 में लॉन्च होंगी दमदार और हाईटेक फीचर्स वाली ये 10 गाड़ियां
2019 में लॉन्च होंगी दमदार और हाईटेक फीचर्स वाली ये 10 गाड़ियां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इंटरनेशनल कार से लेकर एसयूवी तक साल 2018 में हम सभी ने कई नई गाड़ियों को लॉन्च होते देखा। ये साल गाड़ियों के लिहाज़ से शानदार भी रहा। Maruti Suzuki जहां छाई रही, वहीं Hyundai और Tata Motors भी काफी चर्चा में रही। अब साल खत्म होने को है और मार्केट नई गाड़ियों के लॉन्च के लिए तैयार है। हम आपको ऐसी दमदार और हाईटेक फीचर्स से लैस 10 कारों के बारे में बता रहे हैं जो साल 2019 में लॉन्च होने वाली हैं।

loksabha election banner

1. TATA Harrier

लॉन्च: जनवरी 2019

कीमत: 15 से 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

Image result for tata harrier jagran

इस साल ऑटो एक्सपो में पेश करने के बाद कंपनी जनवरी 2019 की शुरुआत में अपनी टाटा हैरियर एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। टाटा मोटर्स अपनी इस गाड़ी में 2.0 लीटर काएरोटेक (Kyrotec) डीजल इंजन देगी। आपको बता दें, यही 2.0 लीटर मल्टीजेट इंजन फिएट की जीप कंपास एसयूवी में दिया गया है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स भी है।

2. TATA H7x

लॉन्च: 2019 के अंत में होगी लॉन्च

कीमत: 15-20 लाख रुपये

टाटा एच7एक्स को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। टाटा की यह कार 7-सीटर एसयूवी होगी। हालांकि, यह कार हैरियर की तरह ही ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जो फैमिली कार सेगमेंट से अलग जगह बनाएगी। कार को लेकर फिलहाल कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन खबरें आ रही हैं कि यह महिंद्रा एक्सयूवी को चुनौती देगी। इसकी कीमत 15-20 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार को 2019 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

3. Maruti Wagon R Facelift

लॉन्च: फरवरी 2019

कीमत: 4-5 लाख रुपये

वैगन आर करीब 20 साल से मारुति की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में से एक बनी हुई है। मगर समय के साथ कंपनी को इस कार को भी अपग्रेड करने की ज़रूरत महसूस हो रही है। वैगन आर के बाद मारुति ने अपनी कई कारें लॉन्च कीं। बलेनो, सियाज़ और एस्टीम इनमें से प्रमुख हैं। लेकिन वैगन आर अब भी मारुति की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। इसका फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल मार्च तक मार्केट में आ सकता है।

4. Toyota Vitara Brezza

लॉन्च: मई-जून 2019

कीमत: 8-10 लाख रुपये

Image result for Toyota Vitara Brezza jagran

इसी साल टोयोटा और मारुति सुजुकी ने एक-दूसरे के साथ अपने मॉडल शेयर करने के लिए साझेदारी की थी। इसके तहत मारुति टोयोटा को बलेनो प्रीमियम हैचबैक और विटारा ब्रेजा देगी। टोयोटा इन कारों को अपने डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचेगी। बदले में टोयोटा मारुति को कोरोला एल्टिस सेडान देगी, जिसे मारुति अपने डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचेगी। विटारा ब्रेज़ा में 1.3 लीटर का DDiS डीज़ल इंजन लगा है। इसके अलावा विटारा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। एक लीटर में यह 24.3kmpl का माइलेज निकाल देती है। जीप की अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा।

5. MG ZS SUV

लॉन्च: 2019 के मध्य

कीमत: 14 से 18 लाख

Image result for MG ZS SUV jagran

भारतीय कार बाजार में एमजी मोटर्स अगले साल के मध्य तक अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV उतारेगी। एमजी अपनी कारों को हलोल प्लांट में तैयार किया करेगी, आपको बता दें कि इसी प्लांट में पहले शेवरले की कारें बनती थी। कारों को 80 फीसदी तक भारत में ही तैयार किया जाएगा, इससे इनकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी। एमजी एसयूवी की कीमत ह्युंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट के आसपास हो सकती है।

6. Hyundai Subcompact SUV

लॉन्च: अक्टूबर 2019

कीमत: 7 से 12 लाख रुपये

विटारा ब्रेजा की टक्कर में हुंडई जल्द लॉन्च करेगी नई सबकॉम्पैक्ट SUV

ह्युंडई ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को सबसे पहले 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। इस सबकॉम्पैक्ट SUV को कंपनी ने कार्लिनो कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया था, उस समय कंपनी ने कहा था कि भारतीय बाजार में यह विटारा ब्रेजा और TUV300 को कड़ी टक्कर देगी। इस SUV में फीचर्स के तौर पर नई कास्कैडिंग ग्रिल, स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, हेडलैंप्स और बड़े प्रोजेक्टर यूनिट्स दिए जाएंगे। इस एसयूवी में कंपनी ग्रैंड आई10 के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है और इसमें कुछ हिस्से आई20 और क्रेटा से लिए जाएंगे। कंपनी इसमें 1.4 लीटर सीआईडीआई डीजल इंजन और 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन देगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एएमटी विकल्प में भी उतारेगी।

7. Mahidra XUV300

लॉन्च: मार्च 2019

कीमत: 7 से 10 लाख रुपये

Mahindra XUV300 की बुकिंग डीलर लेवल पर हुई शुरू

Mahidra XUV300 के साथ महिंद्रा जल्द भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को टक्कर देने जा रही है। भारतीय बाजार में यह दूसरा सैंगयोंग आधारित मॉडल होगा जिसे भारत में बेचा जाएगा। कंपनी इसमें महिंद्रा परिवार की बड़ी ग्रिल, बड़े हेडलैंप क्लस्टर के साथ प्रोजेक्टर टेललाइट्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, डायमंड कट एलॉय व्हील्स, LED-कॉम्बिनेशन टेललाइट्स और एक रूफ माउंटेड स्पॉयलर दिए गए हैं। इसके अलावा कार के इंटीरियर में फीचर्स के तौर पर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, नेविगेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और कई फीचर्स दिए जाएंगे।

8. Honda Civic

लॉन्च: जनवरी 2019

कीमत: 15-20 लाख रुपए

होंडा अपनी शानदार लग्जरी सेगमेंट की कार होंडा सिविक को एक बार फिर लॉन्च करने वाला है। सिविक के फेसलिफ्ट वर्जन को अगस्त 2018 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। जहां तक जानकारी दी गई है, उसके अनुसार, पहले की तरह ही इस बार भी इसका 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन रहेगा। यह इंजन 141 पीएस पावर के साथ 174 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी लॉन्च कर सकती है। पहली बार कंपनी भारत में सिविक को 1.6 लीटर डीजल इंजन में भी पेश कर सकती है। जो कि अभी CR-V में है। यह 4-सिलिंडर टर्बो चार्ज्ड यूनिट 120 पीएस पावर के साथ 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करती है।

9. Kia Tusker

लॉन्च: जून-जुलाई 2019

कीमत: 10 से 15 लाख रुपये

Image result for kia sp concept jagran

आखिरकार, किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में कदम रखने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने अपना पहला प्लांट आंध्र प्रदेश में स्थापित किया है। भारतीय बाज़ार में कार लॉन्च करने के लिए कंपनी फिलहाल लोकल फीचर्स और कीमत पर फोकस रखेगी। भारत में पहली किया कार टस्कर, ह्युंडई क्रेटा की तरह एसयूवी होगी।

10. Nissan Kicks

लॉन्च: जून-जुलाई 2019

अनुमानित कीमत: 08 से 14 लाख रुपये

Image result for Nissan Kicks jagran

निसान किक्स को भी जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा और यह भारत में ह्युंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर को कड़ी टक्कर देगी। यह SUV 2673mm व्हीलबेस और 200mm ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आएगी। कंपनी इसमें 103bhp वाला 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर ऑयल बर्नर डीजल इंजन का विकल्प देगी जो दो पावर ट्यून - 84bhp और 108bhp के साथ आएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.