Move to Jagran APP

टाटा मोटर्स ने Tiago JTP और Tigor JTP की स्पेसिफिकेशन्स से उठाया पर्दा, आज होंगी भारत में लॉन्च

टाटा मोटर्स भारत में 26 अक्टूबर को अपनी दो नई कारें Tata Tigor JTP और Tata Tiago JTP को लॉन्च करेगी

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 25 Oct 2018 02:27 PM (IST)Updated: Fri, 26 Oct 2018 07:35 AM (IST)
टाटा मोटर्स ने Tiago JTP और Tigor JTP की स्पेसिफिकेशन्स से उठाया पर्दा, आज होंगी भारत में लॉन्च
टाटा मोटर्स ने Tiago JTP और Tigor JTP की स्पेसिफिकेशन्स से उठाया पर्दा, आज होंगी भारत में लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टाटा मोटर्स भारत में 26 अक्टूबर को अपनी दो नई कारें Tata Tigor JTP और Tata Tiago JTP को लॉन्च करेगी। खास बात यहां यह है कि कंपनी ने इन कारों की स्पेसिफिकेशन्स को तब साझा की है जब लॉन्चिंग में कुछ घंटें ही बाकी रह गए हैं। बता दें कि इन दोनों नई कारों में स्टैंडर्ड वेरियंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। इन कारों को तेज स्पीड पसंद करने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके अलावा डिजाइनिंग को लेकर भी इसमें काम किया गया है।

loksabha election banner

2018 Auto Expo में टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही Tata Tigor और Tata Tiago का तेज वर्जन भारत में पेश करेगी। इस इवेंट में कंपनी ने इन कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी पेश किया था। यहां जानना जरूरी है कि इन कारों को बनाने के लिए टाटा मोटर्स और जयेम ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड ने साझेदारी की है।

Tata Tigor JTP और Tata Tiago JTP में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114PS की मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इन कारों में इंजन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इनटेक एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। वहीं, दोनों कारों में स्टैंडर्ड रिवाइज्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। दोनों JTP वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दोनों कारें महज 10 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेंगी।

दोनों JTP वेरिएंट्स के एक्सटीरियर की बात करें तो इनमें वेंटेड बोनट, साइड स्कर्ट्स और नया अलॉय वील डिजाइन के साथ रूफ के लिए कंट्रास्ट कलर दिए गए हैं। इसके अलावा Tiago JTP में हैच लिड स्पॉइलर और Tigor JTP में बूट लिड स्पॉइलर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इनमें एबीएस, ईबीडी और ट्विन एयरबैग्स स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

वहीं, इंटीरियर सेक्शन में दोनों कारों में कंट्रास्ट रेड के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऐल्युमिनियम पेडल्स के साथ नया सीट फैब्रिक दिया गया है। इन कारों में वॉइस कमांड्स और नेविगेशन असिस्ट से लैस 8 स्पीकर वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इन कारों की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इनमें लोअर राइड हाइट, स्टिफर सस्पेन्शन और इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के लिए चौड़े टायर दिए हए हैं।

कंपनी ने इन कारों की कीमत का अभी कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो Tiago JTP की कीमत 6 लाख रुपये और Tigor JTP की कीमत करीब 7 लाख रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

2022 तक भारत की सड़कों पर दिखेंगे लाखों इलेक्ट्रिक वाहन
Royal Enfield Classic 350 Vs Royal Enfield Bullet 350: कीमत और फीचर्स में कौन है सबसे बेस्ट
4 व्हील-ड्राइव का किसी भी SUV की माइलेज और कंट्रोल पर क्या पड़ता है असर, जानिएं 5 बड़ी बातें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.