Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata EV Offers: टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी और कार पर इस महीने में मिल रहे लाखों रुपये के Discount offer, जानें किस पर होगी कितनी बचत

    Updated: Tue, 11 Jun 2024 08:00 AM (IST)

    देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata की ओर से Electric SUV और कारों को बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। अगर आप June 2024 में कंपनी की किसी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी या कार को खरीद कर घर लाने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से इस महीने में किस एसयूवी और कार पर कितना डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tata EV पर June 2024 में मिल रहा लाखों रुपये का डिस्‍काउंट ऑफर। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई Electric SUV और कारों को ऑफर करने वाली Tata Motors की ओर से June 2024 में अपनी इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी पर लाखों रुपये के Discount Offer दे रही है। इस महीने में कंपनी की किस गाड़ी पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tiago EV

    टाटा की ओर से सबसे सस्‍ती ईवी के तौर पर टियागो को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से June 2024 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर अधिकतम 95 हजार रुपये के ऑफर दे रही है। कंपनी इसके 2023 मॉडल्‍स पर यह डिस्‍काउंंट ऑफर कर रही है। वहीं 2024 मॉडल्‍स पर कंपनी की ओर से 75 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 7.99 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.89 लाख रुपये तक है।

    Tata Nexon EV

    टाटा की ओर से नेक्‍सन ईवी पर भी इस महीने में लाखों रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी इस एसयूवी पर June 2024 में सबसे ज्‍यादा 1.35 लाख रुपये तक के ऑफर दे रही है। यह बचत इसके 2023 में बने मॉडल्‍स पर की जा सकती है। वहीं 2024 में इसके क्रिएटिव प्‍लस एमआर वेरिएंट को छोड़कर इसके अन्‍य सभी वेरिएंट्स पर 85 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तक है।

    यह भी पढ़ें- Toll पर Tax देने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, Fastag के साथ नई तकनीक से जल्‍द कटेगा पैसा, जानें पूरी डिटेल

    Tata Punch EV

    टाटा की ओर से पंच ईवी पर June महीने में तगड़ा डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। 17 जनवरी 2024 को लॉन्‍च के बाद इस EV पर कंपनी की ओर से Discount offer दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक Punch EV पर June 2024 में 10 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर सबसे कम डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें- Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N-Line: जानें कौन सी गाड़ी को खरीदने में होगी समझदारी

    comedy show banner
    comedy show banner