Move to Jagran APP

Tata Nexon EV के इन वैरिएंट के कंपनी ने बढ़ाए दाम, जानिये नई कीमतें

होमग्रोन ऑटोमेकर्स टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन ईवी के कुछ चुनिंदा वैरिएंट के दामों में इजाफा किया है। Nexon EV मॉडल लाइनअप पांच वेरिएंट्स- XM XZ+ XZ+ LUX Dark और XZ+ LUX Dark में उपलब्ध है।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Sat, 28 Aug 2021 02:32 PM (IST)Updated: Sun, 29 Aug 2021 09:04 PM (IST)
Tata Nexon EV के इन वैरिएंट के कंपनी ने बढ़ाए दाम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्वदेशा वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी की कीमतों में 9,000 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। इस साल यह तीसरी बार है, जब इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। Tata Nexon EV मॉडल लाइनअप पांच वेरिएंट्स- XM, XZ+, XZ+ LUX, Dark और XZ+ LUX Dark में उपलब्ध है। एंट्री-लेवल XM वेरिएंट और XZ+ और XZ+ LUX डार्क एडिशन की कीमत क्रमश: 13.99 रुपये, 15.99 लाख रुपये और 16.85 लाख रुपये है। यह XZ+ और XZ+ LUX वेरिएंट हैं जिनकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है और अब यह क्रमशः 15.65 लाख रुपये और 16.65 लाख रुपये में उपलब्ध है। उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

loksabha election banner

Tata Nexon EV के पावरट्रेन सिस्टम में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक शामिल है जो फ्रंट एक्सल पर लगे मोटर को पावर ट्रांसमिट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 129bhp पॉवर और 245Nm का टार्क जनरेट करती है। यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 9.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। Nexon EV ने Tata की Ziptron इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी की शुरुआत भी की। इसके बैटरी पैक को मानक 15A एसी चार्जर से चार्ज होने में लगभग 8-9 घंटे लगते हैं और डीसी फास्ट चार्जर के माध्यम से लगभग 1 घंटे (80% तक) चार्ज होते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में लीक हुए एक दस्तावेज़ में पता चलता है कि कार निर्माता जल्द ही अपडेटेड टाटा नेक्सॉन ईवी को थोड़े अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश करेगी। नया मॉडल 136bhp की अधिकतम पावर प्रदान करेगा, जो Hyundai Kona EV के बराबर है। MG ZS EV की तुलना में जिसमें 143bhp, इलेक्ट्रिक मोटर है, Tata की सबकॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV लगभग 7bhp कम पावरफुल होगी।

अन्य अपडेट में, घरेलू कार निर्माता अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित ऑल-न्यू टाटा पंच लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। माइक्रो एसयूवी में टाटा का इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 फिलॉसफी होगा और इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स हैरियर के साथ साझा किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पंच मिनी एसयूवी 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो क्रमशः 85बीएचपी और 100बीएचपी की शक्ति प्रदान करेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.