Move to Jagran APP

Best Selling Electric Car: टाटा नेक्सॉन बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलती है 300km, जानें कितनी है कीमत

ड्राइविंग रेंज की बात करें तो Nexon EV सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर से 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sun, 06 Sep 2020 06:18 PM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 09:27 AM (IST)
Best Selling Electric Car: टाटा नेक्सॉन बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलती है 300km, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Selling Electric Car: देश में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट अभी सिर्फ शुरुआत दौर से गुजर रहा है। जिसके पीछे चार्जिंग एक बड़ी समस्या बनी हुई है। हालांकि हालात सामान्य होने में अभी समय लगेगा। लेकिन लोग इस सेगमेंट को अब धीरे-धीरे अपना रहे हैं। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनियों ने अगस्त के सेल्स आंकड़े जारी किए। जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन की सेल में भी इजाफा देखने को मिला। यहां खास बात यह रही कि लोगों ने इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए टाटा मोटर्स पर अपना विश्वास जाहिर किया।

loksabha election banner

Nexon बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार: दरअसल टाटा मोटर्स ने इस साल के शुरुआत में अपने सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च किया ​था। जिसकी अगस्त के महीनें में 296 यूनिट्स बेची गई है। बता दें, जुलाई 2020 में इस कार की 286 यूनिट्स सेल हुई थी। यहां खास बात यह है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण रही आर्थिक मंदी के बावजूद लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर हाथ आजमा रहे हैं।

सिंगल चार्ज में चलती है 300km: Nexon EV में कंपनी ने 30.2kWh की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है, जो फ्रंट व्हील पर 129 पीएस का पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि इस कार की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 9 सेकंड का समय लगता है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो नेक्सॉन सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर से 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। Nexon EV को चार्ज करने में 7 से 8 घंटों का समय लगता है, वहीं अगर इसे फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो यह कार 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

कितनी है कीमत: बता दें, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। वहीं बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Hyundai Kona और MG ZS EV भी मौजूद हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.