Move to Jagran APP

Tata Harrier या MG Hector खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी Compact Suv है बेहतर

Compact Suv खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें कि Tata Harrier और MG Hector में से कौन सी Compact Suv बेहतर है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 26 Nov 2019 04:04 PM (IST)Updated: Tue, 26 Nov 2019 04:04 PM (IST)
Tata Harrier या MG Hector खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी Compact Suv है बेहतर
Tata Harrier या MG Hector खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी Compact Suv है बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इस साल अमेरिका की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी MG मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी MG Hector को भारत में लॉन्च किया है और यह Compact Suv लॉन्चिंग के बाद से ही काफी पसंद की जा रही है। यहां हम आपको MG Hector और इस साला लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Harrier के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में Tata Harrier में 1956 cc इन लाइन 4 सिलेंडर वाला मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 140 PS की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

इंजन और पावर के मामले में MG Hector में 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 170 Ps की पावर और 1750- 2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो Hector 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Harrier के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Hector के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक हैं।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Tata Harrier के फ्रंट में Independent, Lower Wishbone, McPherson Strut with Coil Spring & Anti Roll Bar सस्पेंशन और रियर में Semi independent Twist blade with Panhard Rod & Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन के मामले में MG Hector के फ्रंट में Macpherson Strut with Stabilizer bar सस्पेंशन और रियर में Semi Independent Helical Spring Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Tata Harrier की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 894 mm, ऊंचाई 1706 mm, व्हीलबेस 2741 mm, बूट स्पेस 425 mm और 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन के मामले में MG Hector की लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1835mm, ऊंचाई 1760mm, व्हीबलेस 2750mm और 60 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत के मामले में Tata Harrier की शुरुआती कीमत 12,99,755 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत के मामले में MG Hector की शुरुआती कीमत 12,18,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: देश की 2 सबसे सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber और Datsun GO+ में से कौन सी है बेस्ट

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती कार Kwid में अब जल्द मिलेगा Bs6 इंजन, जानें क्या कुछ होगा नया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.