Move to Jagran APP

Auto Expo 2020: एक बार चार्ज होकर 300km चलने वाली Tata Altroz EV की खास बातें

Auto Expo 2020 दिल्ली मोटर शो में टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Altroz EV को पेश किया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 09:55 AM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 06:07 PM (IST)
Auto Expo 2020: एक बार चार्ज होकर 300km चलने वाली Tata Altroz EV की खास बातें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने Auto Expo 2020 में अपनी नई प्रीमियम सेडान Tata Altroz का नया इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Tata Altroz कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Tata Altroz EV में पर्मानेंट मेग्नेट AC मोटर दी गई है, जो कि सिंगल स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

चार्जिंग समय और रेंज

चार्जिंग समय की बात की जाए तो Tata Altroz EV को महज 60 मिनट के समय में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं रेंज की बात की जाए तो टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार 250-300 किमी की दूरी तय कर सकती है।

टाटा एल्ट्रॉज ईवी एडवांस्ड कॉन्सेप्ट कार Altroz प्रीमियम अर्बन कार पर बेस्ड है जो कि लाइटवेट मॉड्यूलर और फ्लेक्सिबल ALFA आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। ऑटो एक्स्पो 2018 में 45x कॉन्सेप्ट को पेश किया गया था उसी पर बेस्ड यह इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक कारों का दौर शुरू होने वाला है, जिसको देखते हुए देश और दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को लेकर आ रही है। यहां हम आपको टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात रहे हैं जो कि ऑटो एक्स्पो 2020 में पेश की जा रही है। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार फ्यूचरस्टिक डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, इन्यूटिव कनेक्टिविटी और ग्रेट परफोरमेंस देगी।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Renault K-ZE की लंबाई 3988 mm, चौड़ाई 1754 mm, ऊंचाई 1505 mm और व्हीलबेस 2501 mm है।

यह भी पढ़ें: Auto Expo 2020: नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस Kia Sonet Concept हुई पेश

यह भी पढ़ें: Auto Expo 2020: Renault KZE Delhi Motor Show में हुई पेश, जानें कैसी है यह Electric Car


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.