Move to Jagran APP

Suzuki Motorcycle की जुलाई में हुई इतनी बिक्री

Suzuki Motorcycle India ने जुलाई 2020 की अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी की है जिसमें कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इतनी बिक्री की है। (फोटो साभार Suzuki Motorcycle India)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sun, 02 Aug 2020 09:37 AM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2020 09:37 AM (IST)
Suzuki Motorcycle की जुलाई में हुई इतनी बिक्री

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India ने जुलाई की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने बताया कि उसने जुलाई, 2020 में घरेलू बाजार में 31,421 यूनिट्स की बिक्री के साथ जुलाई, 2019 में बेची गई 62,366 यूनिट्स की तुलना में 49.62 फीसद की गिरावट दर्ज की है।

loksabha election banner

निर्यात की बात की जाए तो Suzuki ने जुलाई, 2020 में 2,991 यूनिट्स का निर्यात किया जो कि जुलाई, 2019 में निर्यात की गई 6,870 यूनिट्स से करीब 56.46 फीसद कम है। कुल बिक्री की बात की जाए तो Suzuki ने जून 2020 की तुलना में जुलाई, 2020 में 37 फीसद की माह दर माह ग्रोथ दर्ज की है।

Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर Koichiro Hirao ने बिक्री प्रर्दशन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "अनलॉक फेज के साथ अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। प्रोडक्शन, वितरण और बिक्री आदि को पूरी सेफ्टी नियमों के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। अगस्त, 2020 से हम प्री कोविड-19 प्रोडक्शन और सेल्स वॉल्युम बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य करेंगे। हम SMIPL सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ सभी कर्मचारियों के लिए हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है।''

सुजुकी का मानना है कि जून 2020 में बढ़ी बिक्री की वजह कंपनी का डोरस्टेप सेल्स और आफ्टर सेल्स सर्विस प्रोग्राम है, जिसे Suzuki at your doorstep कहते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर डिजिटल बिक्री को चालू किया हुआ है। कंपनी ने जुलाई, 2020 में अपने हरियाणा गुरग्राम प्लांट से 5 मिलियन टू-व्हीलर रोल आउट किया जो कि Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP कलर्स थी। सुजुकी मोटरसाइकिल Suzuki Motor Co की सब्सिडियरी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.