Move to Jagran APP

स्कोडा कोडिएक, BMW X1 और मर्सिडीज GLA, जानिये किसमें है क्या खास

आज आमने-सामने हैं स्कोडा कोडिएक, BMW X1 और मर्सिडीज GLA, आइये जानते हैं कौन है किससे बेहतर

By Bani KalraEdited By: Published: Thu, 12 Oct 2017 04:24 PM (IST)Updated: Thu, 12 Oct 2017 04:24 PM (IST)
स्कोडा कोडिएक, BMW X1 और मर्सिडीज GLA, जानिये किसमें है क्या खास
स्कोडा कोडिएक, BMW X1 और मर्सिडीज GLA, जानिये किसमें है क्या खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्कोडा ने अपनी पहली 7-सीटर SUV कोडिएक को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 34.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से है, वहीं कीमत के मोर्चे पर यह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज जीएलए और BMW X1 को भी टक्कर देती है। यहां हमने कई मोर्चों पर स्कोडा कोडिएक की तुलना मर्सिडीज जीएलए और BMW X1 से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

loksabha election banner

जानिये इनके फीचर्स

BMW X1
इसमें 6 एयर बैग्स, पेनारोमिक सनरूफ, LED हेडलैंप, रेन सेंसर, ऑटोमेटिक ड्राइविंग लाइट जैसे फीचर्स मिलेगे

मर्सिडीज-बेंज जीएलए
कार में ग्राहकों को 18 इंच के एलायव्हीलर्स, Bi-Xenon हेडलैम्प्स, एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पेनारोमिक सनरूफ, और क्रुज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे

स्कोडा कोडिएक
इस गाड़ी में वर्सेटाइल सीटिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9 एयर बैग्स, 4 ड्राइव मोड्स जैसे खास फीचर्स मिलेगे

स्पेस और साइज
स्कोडा कोडिएक सबसे लंबी, सबसे चौड़ी और सबसे ऊंची है, इसकी लंबाई 4697 एमएम, चौड़ाई 2087 एमएम और ऊंचाई 1676 एमएम है। व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में भी स्कोडा कोडिएक सबसे आगे है, इसका व्हीलबेस 2791 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम है। बूट स्पेस के मामले में BMW X1 ने बाजी मारी है, 505 लीटर बूट स्पेस के साथ BMW X1 सबसे आगे, मर्सिडीज जीएलए (421 लीटर) दूसरे नंबर और स्कोडा कोडिएक (270 लीटर) तीसरे नंबर पर है।

इंजन में कौन कितना दमदार
मर्सिडीजबेंज जीएलए और BMW X1 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है, जबकि स्कोडा कोडिएक केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है।

तीनो डीजल इंजन के बारे में जानिये
स्कोडा कोडिएक और BMW X1 में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, वहीं मर्सिडीज़ जीएलए में 2.1 लीटर का इंजन दिया गया है। BMW X1 में सबसे ज्यादा पावर और टॉर्क मिलता है, इसकी पावर 192.7 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। माइलेज के मोर्चे पर भी BMW X1 आगे है, इसके माइलेज का दावा 20.68 किलोमीटर प्रति लीटर है। 17.9 किमी प्रति लीटर माइलेज के साथ मर्सिडीजजीएलए दूसरे नंबर और 16.25 किमी प्रति लीटर माइलेज के साथ स्कोडा कोडिएक तीसरे नंबर पर आती है। स्कोडा कोडिएक केवल ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है, जबकि मर्सिडीज जीएलए और BMW X1 में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प रखा गया है।

तीनो कारों पेट्रोल इंजन
मर्सिडीज जीएलए और BMW X1 दोनों में ही 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। पावर के मोर्चे पर यहां भी BMW X1 सबसे आगे है, इसकी पावर 194 पीएस है। टॉर्क के मामले में मर्सिडीज जीएलए आगे है, इसका टॉर्क 300 एनएम है। BMW X1 का माइलेज 16.3 किमी प्रति लीटर और मर्सिडीज जीएलए का माइलेज 13.7 किमी प्रति लीटर है। BMW X1 फ्रंट-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है, जबकि मर्सिडीज जीएलए ऑल-व्हील-ड्राइव में आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.