Move to Jagran APP

लाखों-करोड़ों रुपये में नीलाम हुई हैं सचिन और बिल गेट्स जैसी शख्सियतों की ये कारें

आज हम आपके लिए कुछ बड़ी शख्सियतों की कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी नीलामी करोड़ों रुपये में हुई है.

By Bani KalraEdited By: Published: Thu, 23 Aug 2018 02:54 PM (IST)Updated: Mon, 27 Aug 2018 07:54 AM (IST)
लाखों-करोड़ों रुपये में नीलाम हुई हैं सचिन और बिल गेट्स जैसी शख्सियतों की ये कारें
लाखों-करोड़ों रुपये में नीलाम हुई हैं सचिन और बिल गेट्स जैसी शख्सियतों की ये कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बड़े लोगों से जुड़ी हर चीज खास हो जाती है। अगर वो किसी चीज को इस्तेमाल कर लें तो उसकी कीमत कई गुना हो जाती है। आज हम आपके लिए कुछ बड़ी शख्सियतों की कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी नीलामी करोड़ों रुपये में हुई है.

loksabha election banner

इस साल अमेरिकी बिजनेसमैन हर्ब चेंबर्स की एक कार अरबों में नीलाम हुई है। जी हां, अमेरिकी बिजनेसमैन हर्ब चेंबर्स की 1995 मॉडल McLaren F1 एक नीलामी में 15.62 मिलियन डॉलर (लगभग 1 अरब 9 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक वॉरेन बफेट की Cadillac DTS 122,500 डॉलर (लगभग 85 लाख रुपये) में नीलाम हुई। इस कार को उन्होंने 41 हजार डॉलर में खरीदा था। नीलामी की रकम देखे तो इस कार को असली कीमत से लगभग तीन गुना रकम मिली।

ऐपल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स ने साल 2000 में Titanium silver BMW Z8 खरीदी थी। उन्होंने यह कार 128,000 डॉलर में खरीदा था। बाद में इसे एक नीलामी में 329,500 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया। इस नीलामी में कार खरीदने वाले शख्स ने इसे 2003 में फिर बेच दिया था।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन की फरारी 360 मोडेना 1.2 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी। सचिन को यह कार माइकल शूमाकर ने थी। 2011 में हुई नीलामी में सचिन की इस कार को राजहंस ग्रुप के जयेश देसाई ने खरीदा था।

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स ने अपनी पहली पोर्शे 911 1979 में खरीदी थी। इसके कुछ साल बाद उन्होंने इसे बेच दिया। 2012 में हुई नीलामी में इसके नए मालिक ने इसे 80 हजार डॉलर में बेचा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.