Move to Jagran APP

ये हैं भारत में बिकने वाली पावरफुल Sports Bike, जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि हाइटेक फीचर्स से लैस हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 09:40 AM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 09:40 AM (IST)
ये हैं भारत में बिकने वाली पावरफुल Sports Bike, जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट
ये हैं भारत में बिकने वाली पावरफुल Sports Bike, जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए कोई नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 4 स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। ये चारों स्पोर्ट्स बाइक्स अपने आप में काफी अलग हैं। दमदार फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ ये बाइक्स हाइटेक फीचर्स से भी लैस हैं।

loksabha election banner

यामाहा वाईजेडएफ आ15 वी 3.0 (Yamaha YZF R15 V 3.0)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Yamaha YZF R15 V 3.0 में 155 cc का इंजन दिया गया है जो कि 10,000 Rpm पर 19.3PS की पावर और 8500 Rpm पर 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Yamaha YZF R15 V 3.0 के फ्रंट में 282 mm Hydraulic single डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm Hydraulic single डिस्क ब्रेक है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha YZF R15 V 3.0 की कीमत 1,42,780 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

बजाज पल्सर 200 आरएस (Bajaj Pulsar 200 RS)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Bajaj Pulsar 200 RS में 199.5 cc का Fuel Injection System,Triple Spark 4 Valve 200cc DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 9750 Rpm पर 24.5 PS की पावर और 8000 Rpm पर 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Pulsar 200 RS के फ्रंट में सिंगल चैनन एबीएस, 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक है। कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 200 RS की कीमत 141933रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

केटीएम 250 ड्यूक (KTM 250 Duke)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो KTM 250 Duke में 248.8 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 30 hp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो KTM 250 Duke में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो KTM 250 Duke के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडिएल फिक्स्ड कैलिपर डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो KTM 250 Duke की शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 में 249 8 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 26.5 hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Suzuki Gixxer 250 की शुरुआती कीमत 159,800 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार देती है 32.26 km का माइलेज

यह भी पढ़ें: Honda की इस 7 सीटर कार पर मिल रही 5 लाख की छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.