Move to Jagran APP

Ola S1 Pro: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़े दाम, जानें बुकिंग डेटेल्स से लेकर नई कीमत तक

Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने कुछ समय पहले ही कुछ समय पहले ही संकेत दिए थे कि नई बुकिंग के साथ स्कूटरों की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा और अब S1 Pro को 10000 रुपये से बढ़ा दिया गया है।

By Sonali SinghEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 03:41 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 08:15 AM (IST)
10,000 रुपये से बढ़ गई Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत

 नई दिल्ली, ऑटो न्यूज। शनिवार से Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए एक बार फिर से बुकिंग विंडो खोल दिया जा रहा है, जिसमें सभी खरीदार भाग ले सकते हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि कंपनी ने अपने S1 Pro स्कूटर की कीमत को 10,000 रुपये से बढ़ा दिया है। इस तरह अब S1 Pro की नई कीमत 1,39,999 रुपये हो गई है। इससे पहले कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने भी इसकी जानकारी दी थी कि अगली बुकिंग विंडो में 1,29,999 रुपये की कीमत को बढ़ा दिया जाएगा। दूसरी तरफ 10 मई से 5 शहरों में इसकी टेस्ट राइड भी शुरू हो चुकी है।

loksabha election banner

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पावर की बात करें तो इसमें आपको 8.5kW का बैटरी पैक मिलता है जो केवल 3 सेकंड में 40kmph तक जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है और 3.97 किलोवाट बैटरी अक्क के साथ यह सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज देने का दावा करती है। हालांकि, इसकी ऑन रोड इसकी रेंज 100 से 120 किमी की है।

साइज के मामले में इसमें आपको 1,345 मिमी का व्हीलबेस, 36 लीटर की एक अंडर-सीट स्टोरेज क्षमता और 125 किग्रा ककार्ब वेट मिलता है। वहीं, इस स्कूटर को 7.0-इंच TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और ब्लैक-आउट व्हील्स से भी लैस किया गया है। Ola S1 को एक ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट, एक सिंगल-पीस सीट और एक स्माइली-आकार की हेडलाइट दिखाता है।

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल बुधवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि सभी कस्टमर्स के लिए इस विकेंड ओला परचेज विंडो खोलने जा रही है। जो जितना जल्दी स्कूटर बुक कराएगा उसको सबसे पहले मिलेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की अधिक जानकारी के लिए मेल पढ़ें। इसके अलावा अग्रवाल ने कहा कि ओला यूजर के लिए 5 शहरों में टेस्ट राइड सुविधा दी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.