Move to Jagran APP

अगली जनरेशन BMW M मॉडल्स में दिया जाएगा नया 500hp इंजन

छठीं जनरेसन BMW M3 सेडान के अलावा नई M4 कूपे और M4 ग्रान कूपे में नया इंजन कंपनी की नई M4 कन्वर्टेबल और X3M और X4M में भी दिया जाएगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 09:31 AM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 09:34 AM (IST)
अगली जनरेशन BMW M मॉडल्स में दिया जाएगा नया 500hp इंजन
अगली जनरेशन BMW M मॉडल्स में दिया जाएगा नया 500hp इंजन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जिस समय अगली जनरेशन BMW M3 और M4 कूपे को 2020 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जाएगा, उस समय कंपनी इसमें अपग्रेडेड 6-सिलेंडर इंजन देगी, जो कि 500hp की पावर देने में सक्षम होगा। इसमें से एक जिस मॉडल में इस अपग्रेडेड मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा वह होगा M4 ग्रान कूपे, जो कि पहली फोर-डोर कूपे होगी। इसके अलावा इसमें M3 सेडान के अलावा एक टू-डोर कूपे और एक कैब्रियोलेट वेरिएंट भी दिया जाएगा।

loksabha election banner

छठीं जनरेसन M3 सेडान के अलावा नई M4 कूपे और M4 ग्रान कूपे में नया इंजन कंपनी की नई M4 कन्वर्टेबल और X3M और X4M में भी दिया जाएगा। इसके अलावा यह मोटर दूसरी जनरेशन M2 के बॉनट में भी दिया जा सकता है।

नए इंजन के साथ BMW के M डिविजन इंजीनियर्स स्टैंडर्ड M4 की पावर को स्टैडर्ड वर्जन से करीब 11 फीसद और M4 कूपे कॉन्पिटिशन से 13 फीसद तक तक बढ़ाएंगे और दावें के अनुसार क्रमश: 480hp और 510hp होगी। कंपनी इसके टॉर्क को भी 50Nm तक बढ़ाएगी और नया S58 इंजन 2,600rpm और 5,600rpm पर 600Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Mercedes-AMG C43 coupe हाल ही में हुई लॉन्च

Mercedes-Benz ने अपनी AMG C43 coupe को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जर्मनी की लग्जरी कार ब्रैंड Mercedes-Benz ने अपनी फेसलिफ्ट कूपे वर्जन C43 AMG की 75 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है। Mercedes-AMG C43 Coupe फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे कंपनी ने ग्लोबली पिछले साल ही पेश कर दिया था। दो-दरवाजे वाली यह कूपे C-Class फ्लेटफॉर्म पर काम करेगी। यह कंपनी कि इस साल दूसरी नई कार है। Mercedes-AMG C43 कूपे में पावर के लिए 3.0-लीटर V6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 385 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इस कार में पहले के मुकाबले 23 bhp पावर को बढ़ाया गया है। AMG-टर्न्ड मोटर 520 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें:

दमदार फीचर्स वाले ये हैं 3 लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, सिंगल चार्ज पर करें 180km तक का सफर

60000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 6 सबसे धमाकेदार Scooters


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.