Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में राज करने आ गई New Kawasaki W 175 बाइक, कीमत सुन आप भी हो जाएंगे हैरान !

New Kawasaki W 175 bike में एनालॉग स्टाइल स्पीडोमीटरओडोमीटर ट्रिप मीटर और टर्न सिग्नल के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन भी है। W175 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऐप- आधारित कई फीचर्स है। टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ इसमें एक डबल क्रैडल फ्रेम है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Sun, 25 Sep 2022 11:32 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 11:32 PM (IST)
भारतीय बाजार में राज करने आ गई New Kawasaki W 175 बाइक, कीमत सुन आप भी हो जाएंगे हैरान !
भारतीय बाजार में राज करने आ गई New Kawasaki W 175 बाइक

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। New Kawasaki W 175 bike: भारतीय बाजार में आज कावासाकी W175 लॉन्च हो चुकी है। W175 सबसे छोटी क्षमता वाली रेट्रो-थीम वाली कावासाकी बाइक है, जो इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे एशियाई बाजारों में पेश की जा चुकी है। आपको बतादें इंडोनेशिया में इसके तीन वेरिएंट्स  W175, W175 कैफे और W175 TR है। लेकिन भारत में अभी इसके सिर्फ स्टैंडर्ड वेरिएंट ही लॉन्च किया गया है। इसमें आपको ककंपनी ने कलर ऑप्शन एबोनी और स्पेशल एडिशन रेड भी दिए है। कावासाकी W175 के फीचर्स कावासाकी W175 के सामान्य ही है। में ज्यादातर कंपोनेंट्स ब्लैक आउट किए गए हैं जैसे फ्रंट सस्पेंशन, हेडलाइट केसिंग, इंजन, स्विंग आर्म और एग्जॉस्ट पाइप।

loksabha election banner

ये भी पढ़ें- 

upcoming car and bike: जल्द ही लॉन्च होगी ये धांसू कार और बाइक, जानें पूरी डिटेल्स

इस दिवाली किसको लेकर आए घर TVS Jupiter Classic और Honda Activa Premium, यहां देखें दोनों में कौन अधिक दमदार

New Kawasaki W 175cc फीचर्स

इसके साथ ही इसमें एनालॉग स्टाइल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और टर्न सिग्नल के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन भी है। W175 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऐप- आधारित कई फीचर्स है। फ्यूल टैंक में बिलकुल विपरीत रेड कलर में W ब्रांडिंग भी है। टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ इसमें एक डबल क्रैडल फ्रेम है। इसकी राइडिग काफी आरामदायक है,क्योकि ये बाइक राइडर की नेचुरल पोजीशन को सपोर्ट करती है। बाइक के फंट्र में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये है। 

New Kawasaki W 175cc  इंजन और डाइमेंशन

कावासाकी W175 में 177 cc, एयर कूल्ड मोटर है जो 7,500 rpm पर 13 ps की अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 13.2 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 2,006 mm व्हीलबेस 1,320 mm और सीट की ऊंचाई 790mm  है।  इसमें 17-इंच के पहिए हैं, जिनमें 80/100 फ्रंट और 100/90 रियर टायर भी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर यामाहा FZ-X, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 , होंडा CB350, जावा और Yezdi रोडस्टर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.