Move to Jagran APP

नई 2019 Hyundai Elantra होगी भारत की पहली कनेक्टेड प्रीमियम सेडान, इस दिन हो रही है लॉन्च

Hyundai अपनी फुली कनेक्टेड BS6 मानकों के अनुरूप प्रीमियम एग्जीक्यूटिव सेडान नई 2019 Elantra में 34 हुंडई ब्लू लिंक फीचर्स शामिल करेगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 04:07 PM (IST)Updated: Sat, 28 Sep 2019 06:55 AM (IST)
नई 2019 Hyundai Elantra होगी भारत की पहली कनेक्टेड प्रीमियम सेडान, इस दिन हो रही है लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India ने आज घोषणा की है कि वह अपनी देश की पहली फुली कनेक्टेड BS6 मानकों के अनुरूप प्रीमियम एग्जीक्यूटिव सेडान नई 2019 Elantra में 34 हुंडई ब्लू लिंक फीचर्स शामिल करेगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ Seon Seob ने कहा, "हुंडई एक यंक, डायनामिक और टेक्नोलॉजी ड्रिवन ब्रांड है जो ग्राहकों को बेहतर जिंदगी मुहैया कराती है। हम खुश हैं कि हमने देश की पहली स्मार्ट कनेक्टेड प्रीमियम एग्जीक्यूटिव सेडान नई 2019 इलैंट्रा को पेश किया है, जो कि हुंडई की ग्लोबल ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।"

loksabha election banner

2019 इलैंट्रा में हुंडई ब्लू लिंक के 34 फीचर्स शामिल हैं, जिनमें से 10 फीचर्स भारत के लिए विशेष हैं। बता दें, ये सभी फीचर्स हुंडई की सब कॉम्पैक्ट सेडान वेन्यू में भी मौजूद हैं। इसके अलावा नई इलैंट्रा में BS6 पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो कि कम वाइब्रेशन, सुपीरियर परफॉर्मेंस और ज्यादा ईंधन क्षमता के साथ आती है।

7 कैटेगरी में 34 कनेक्टेड फीचर्स

सेफ्टी: ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, sos/Emergency असिस्टेंस, रोड साइड असिस्टेंस, पैनिक नोटिफिकेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS)

सिक्योरिटी: स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन, स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइजेशन

रिमोट: रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट हॉर्न हॉन्क एंड लाइट, रिमोट व्हीकल स्टेटस, फाइंड माय कार, शेयर माय कार

VRM (व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट): ऑटो DTC चेक, मैनुअल DTC चेक, मासिक हेल्थ रिपोर्ट, मेन्टेनेंस अलर्ट, ड्राइविंग इन्पोर्मेशन/बिहेवियर

LBS (लोकेशन बेस्ड सर्विस): ऐप से कार के लिए पुश मैप, कॉल सेंटर द्वारा पुश मैप्स, लाइव POI सर्च, लाइव ट्रैफिक इंफॉर्मेशन, डेस्टिनेशन, लाइव कार ट्रैकिंग, शेड्यूल के साथ लिंक में डेस्टिनेशन सेट, लोकेशन शेयरिंग

एलर्ट सर्विस: जियो-फेंस अलर्ट, स्पीड अलर्ट, टाइम फेंसिंग अलर्ट, वैलेट अलर्ट, आइडल अलर्ट

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस): आवाज की पहचान - इंडियन इंग्लिश

Hyundai Venue को भारतीय बाजार में सबसे पहले 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा और इसके बाद कंपनी इसे 21 मई को लॉन्च करने जा रही है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.