Move to Jagran APP

भारत के इस शहर में बनी दुनिया की सबसे पॉवरफुल कार, Lamborghini को छोड़ा पीछे

कार रेस के शौकीनों के लिए एक इंट्रेस्टिंग खबर है। बेंगलुरु में दुनिया की सबसे पावरफुल Honda City बनकर तैयार हुई है। इसे बनाने वाले जोएल जोसफ हैं जो कार गैराज शॉप RaceConcepts चलाते हैं।

By Pramod KumarEdited By: Published: Tue, 03 Jul 2018 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 03 Jul 2018 06:00 PM (IST)
भारत के इस शहर में बनी दुनिया की सबसे पॉवरफुल कार, Lamborghini को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कार रेस के शौकीनों के लिए एक इंट्रेस्टिंग खबर है। बेंगलुरु में दुनिया की सबसे पावरफुल Honda City बनकर तैयार हुई है। इसे बनाने वाले जोएल जोसफ हैं जो कार गैराज शॉप RaceConcepts चलाते हैं। इस कार की खासियत यह है कि यह 610 बीएचपी पावर और 480 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है जोकि‍ Lamborghini Huracan से भी ज्‍यादा है। पि‍छले साल बेंगलुरु में हुए ड्रैग फेस्‍ट (छोटी दूरी की कार रेस) के दौरान इस कार ने हि‍स्‍सा लि‍या। रेस में कार ने 11 सेकंड में क्‍वार्टर माइल यानी 402 m की दूरी को पूरा कि‍या था।

इंजन
इस कार में 1.5 VTEC इंजन था जिसे बदलर जोएल जोसफ ने B15C2 SOHC RC इंजन लगा दिया। यह कार 23.7 psi का बूस्‍ट देती है।

डिजाइन
कार में फुली फंक्शनल डैशबोर्ड, इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और दूसरे फैक्‍ट्री कॉम्‍पोनेंट्स लगे हैं। कार में नया फाइबर ग्‍लास पैनल लगाया गया है। इसकी चेस्‍सि को भी मजबूत कि‍या गया है। एरोडायमैनि‍क को ध्‍यान में रखते हुए इसका पैनल डिजाइन कि‍या गया है।

जोएल जोसफ के मुताबिक, इस होंडा सि‍टी को बनाने का मकसद ड्रैग कार (402 m की फास्‍ट रेस में शामि‍ल कार) की लि‍स्‍ट में शामि‍ल करना है।

Lamborghini की खासियत

2014 में पहली बार लॉन्च हुई Lamborghini Huracan की कीमत तकरीबन 1 करोड़ 40 लाख रुपये थी। Lamborghini कार हल्के कार्बन फाइबर से बनी है। ये दिखने में हल्की है, लेकिन बेहद मजबूत है। इस कार की कीमत 4 मिलियन डॉलर है। इतना ही नहीं 40 bhp की एडिशनल पावर होने के कारण इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.9 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्‍पीड 350 kmph है। अगर बात Lamborghini के टॉप मॉडल Huracan RWD Spyder की करें तो इसमें 5.2 लीटर का वी10 इंजन लगा है जो कि 580 बीएचपी का पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 7 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.