Move to Jagran APP

सुपर बाइक से भी महंगे हैं ये स्कूटर्स, फीचर्स और कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

भारत में पिछले साल नवंबर में वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी स्कूटर लॉन्च हुआ था। इसकी एक्स शोरुम कीमत 12.04 लाख रुपये है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 28 May 2018 06:40 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jun 2018 09:04 AM (IST)
सुपर बाइक से भी महंगे हैं ये स्कूटर्स, फीचर्स और कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
सुपर बाइक से भी महंगे हैं ये स्कूटर्स, फीचर्स और कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। पिछले साल नंवबर में भारत में वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी स्कूटर लॉन्च हुआ था। इसकी एक्स शोरुम कीमत 12.04 लाख रुपये है। इसकी कीमत देखकर लोगों को लगा कि यह दुनिया का सबसे महंगा स्कूटर है, लेकिन ऐसा नहीं है। सिर्फ भारत की बात करें तो हाल ही में वेस्पा ने भारत का दूसरा सबसे मंहगा स्कूटर लॉन्च किया था। इससे महंगे स्कूटर भी बाजार में उपलब्ध हैं। आज हम आपको 5 सबसे महंगे स्कूटर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

1. Aprilia SRV 850 ABS/ATC

भारतीय बाजार में मौजूद यह स्कूटर दुनिया का सबसे महंगा और पावरफुल स्कूटर है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरुम कीमत लगभग 15.05 लाख रुपये है। डबल क्रेडल, स्टील ट्रेलिज फ्रेम पर बने SRV 850 का लुक Aprilia RSV4 से इंस्पायर है। इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्टेड 839 सीसी का इंजन लगा है जो 76 PS का पावर और 76.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें परफॉर्मेंस ब्रेकिंग और ABS जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ATC (Aprilia Traction control) भी दिया गया है।

2. वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी

भारत में इस स्कूटर की एक्स शोरुम 12.04 लाख रुपये है। इसमें फ्यूल इंजेक्टेड 125 CC इंजन लगा है जो 11.9 PS पावर और 10.03 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी ऊंची कीमत की वजह इसका लुक है। इसको खास तौर से इसकी कंपनी पियाजियो की 130वीं एनिवर्सरी और फैशन हाउस जियोर्जियो अरमानी की 40वीं एनिवर्सरी के मौके को ध्यान पर रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें एक खास रोशनी में नजर आने वाली ग्रीन शेड और यूनिक ग्रे-ग्रीन पैंट स्कीम दी गई है। इसके कई हिस्से इम्प्रियो अरमानी की ब्रांडिंग वाले हैं।

3. सुजुकी Burgman 650 ABS Executive

भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये है। यह स्कूटर पैरलल-ट्वीन मोटर, 638 CC इंजन और दो फुली ऑटोमैटिक मॉड्स (ड्राइव एंड पावर) के साथ आता है। ब्रेक के लिए इसमें ABS सिस्टम दिया गया है। यह स्कूटर अच्छे स्पेस, स्मूथ सस्पेंशन सिस्टम और पैसेंजर के लिए बैकरेस्ट के साथ आता है। इसके लेटेस्ट मॉडल में रिमोट से एडजस्ट होने वाला विंडशील्ड भी दिया जाएगा।

4. BMW C 650 GT

आरामदायक और पावरफुल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने वाले इस स्कूटर में 647 CC, ट्वीन-सिलेंडर इंजन लगा है जो 60 PS का पावर देता है। स्कूटर में ABS के साथ ASC (ऑटोमैटिक स्टेबलिटी कंट्रोल) सिस्टम भी दिया गया है। ये सिस्टम खराब रास्तों पर चलते समय स्कूटर का ख्याल रखता है। साथ ही इसमें SVA (साइड व्यू असिस्ट) सिस्टम दिया गया है जो आपको ड्राइविंग करते समय आसपास चल रही गाड़ियों को देखने में मदद करता है। इसकी कीमत 7.22 लाख रुपये है।

5. यामाहा TMAX

लगभग 15 साल पहले लॉन्च हुए इस स्कूटर को 'स्पोर्टबाइक ऑफ स्कूटर' भी कहा जाता है। 7.15 लाख रुपये कीमत वाला यह स्कूटर अपनी कैटेगरी में बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा है। इसकी अब तक 2.33 लाख यूनिट्स बिक चुकी है। कंपनी ने इसका 2017 मॉडल लॉन्च किया था, जो पहले से ज्यादा स्टाइलिश है। इसका ऑटोट्रांसमिशन वाला इंजन 46 PS का पावर और 53 Nm का टॉर्क देता है। एल्यूमिनियम फ्रेम वाले इस स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS और कीलैस इग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.