Move to Jagran APP

7 सीटर विकल्प के साथ MG Hector अगले साल होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

MG Motor अपनी पॉपुलर एसयूवी Hector का 7 सीटर वेरिएंट भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 05 Aug 2019 11:57 AM (IST)Updated: Mon, 05 Aug 2019 11:57 AM (IST)
7 सीटर विकल्प के साथ MG Hector अगले साल होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ब्रिटिश की कार निर्माता कंपनी MG Motor अपनी पॉपुलर एसयूवी का 7 सीटर वेरिएंट भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे बाजार में अप्रैल 2020 से पहले लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने MG Hector को लॉन्च किया है और Hector की इस साल की बुकिंग फुल हो चुकी हैं। मिड-साइड SUV MG Hector के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.88 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Harrier, Jeep Compass, Mahindra XUV500 और Hyundai Creta से है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 7 सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये रख सकती है।

loksabha election banner

रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 सीटर MG Hector में भी 2.0 लीटर का फोर सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा Hector का 5 सीटर वर्जन कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा और इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इन-बिल्ट सिम दी जाएगी।

MG Hector का 5 सीटर वेरिएंट बेस्ट इन सेगमेंट फीचर के साथ आएगा और इसमें बड़ा पैनोरामिक सनरूफ, AI बेस्ड वॉयस असिस्टेंट फीचर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 50 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। Hector में मूड लाइटिंग विद 8 कलर्स, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, 360 डिग्री कैमरा, हिटेट मिरर और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

अगस्त महीने में BS6 Maruti Swift और Dzire पर मिल रहा RS 74,000 तक का डिस्काउंट

2 जीत के साथ Honda राइडर्स ने हासिल किए 5 पोडियम

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.