Move to Jagran APP

MG Gloster Five Things: प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में आ रही है एमजी की दमदार कार, इन 5 फीचर्स के चलते सेगमेंट पर करेगी राज़

MG Gloster में 2.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो 215bhp की पावर और 480Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। बता दें वैश्विक बाजारों में इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 10:20 AM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 10:20 AM (IST)
MG Gloster Five Things: प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में आ रही है एमजी की दमदार कार, इन 5 फीचर्स के चलते सेगमेंट पर करेगी राज़
MG Gloster की तस्वीर (फोटो क्रेडिट: एमजी मोटर्स)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Gloster Five Things : ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम एसयूवी Gloster को पेश कर दिया है। अगर आप इस एसयूवी को बुक करना चाहते हैं, तो कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बता दें, इसके लिए बुकिंग राशि 1 लाख रुपये तय की गई है। वहीं भारत में यह कार Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 के सेगमेंट में अपनी जगह बनाएगी। फिलहाल आपको बताने जा रहे हैं इस एसयूवी की वो 5 खास बातें जो इसे सेगमेंट में अलग पहचान दिलाने में कामयाब होगी।

loksabha election banner

1.ऑटोमोटिव इमर्जेंसी ब्रेकिंग (AEB): नई ग्लॉस्टर भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम दिया गया है। जो बिना ड्राइवर की मदद के ब्रेक लगाने का काम करता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस फीचर के साथ ग्लॉस्टर का एक टीजर भी जारी किया था। जिसमें ड्राइवर के बिना स्टीयरिंग घुमाये कार अपने आप पार्क हो जाती है।

2.कई मार्डन फीचर्स को किया गया शामिल: MG Gloster में कंपनी ने कई मार्डन फीचर्स को शामिल किया हैं इसमें आपको ऑटो इमरजेंसी ब्रेक, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, हैंड्स-फ्री ऑटोमैटिक पार्किंग, रडार गाइडेड क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड टक्कर के लिए वॉर्निंग और लेन डिपारचर वार्निंग जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

3.Maxus D90 से मेल खाता कैबिन: एमजी ग्लॉस्टर का कैबिन काफी हद तक Maxus D90 से मेल खाता है। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और टैन लेदर थीम, सीटों के साथ डायमंड-क्विल्ट पैटर्न और दूसरी रॉ के लिए कप्तान सीटें दी गई हैं। इसके साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार तकनीक से लैस एक 8 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।

4.खास फीचर्स: ग्लॉस्टर के अन्य फीचर्स में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-तरह से एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर्स साउंड सिस्टम, OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट के साथ आईस्मार्ट तकनीक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरामिक सनरूफ और कई ड्राइव मोड दिए गए हैं।

5.सेफ्टी फीचर्स: सुरक्षा के लिहाज से इस 7-सीटर SUV में हाई-एंड सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, EBD के साथ ABS, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.