Move to Jagran APP

Maruti XL6 प्रीमियम MPV कल होगी लॉन्च, जानें सभी जरूरी जानकारियां

Maruti Suzuki अपनी प्रीमियम MPV XL6 को कल यानी 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 20 Aug 2019 09:48 AM (IST)Updated: Tue, 20 Aug 2019 09:48 AM (IST)
Maruti XL6 प्रीमियम MPV कल होगी लॉन्च, जानें सभी जरूरी जानकारियां
Maruti XL6 प्रीमियम MPV कल होगी लॉन्च, जानें सभी जरूरी जानकारियां

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki अपनी प्रीमियम MPV XL6 को कल यानी 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है और लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। मारुति इस MPV को अपनी प्रीमियम आउटलेट नेक्सा के जरिए बेचेगी। तो मारुति की XL6 में क्या इंजन विकल्प मिलेंगे और क्या वेरिएंट्स होंगे, हम आपको यहां सभी जरूरी जानकारियां दे रहे हैं। शुरुआत में मारुति XL6 में दो वेरिएंट्स - Zeta और Alpha दिए जाएंगे।

loksabha election banner

मारुति XL6 में 6 कलर विकल्प - Premium Silver, Magma Gray, Auburn Red, Brave Khaki (New), Arctic White और Nexa Blue दिए जाएंगे। इसमें खाकी शेड एक नया विकल्प है। इसके अलावा इसमें सिर्फ एक इंजन 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल दिया जाएगा जो कि BS6 मानकों के अनुरूप होगा और यह हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। यह इंजन 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 19.01 kmpl का माइलेज और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 17.99 kmpl का माइलेज देगा। दोनों ही वेरिएंट्स 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

Maruti XL6 MPV एक प्रीमियम MPV होगी इसलिए इसकी कीमत Ertiga से थोड़ी ज्यादा होगी। कीमत की बात करें तो कंपनी इसे इसकी अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये शुरू कर सकती है जो कि 11.50 लाख रुपये तक जा सकती है। भारतीय बाजार में इस MPV का सीधा मुकाबला Mahindra Marrazo से होगा, जो सिर्फ फिलहाल डीजल इंजन में आती है। हालांकि, अगले साल Mahindra अपनी इस MPV का पेट्रोल वर्जन भी उतारेगी और इसमें ऑटोमैटिक का विकल्प भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

Maruti Suzuki भारत में जल्द लॉन्च Jimny मिनी एसयूवी, दे सकती है Gipsy का नाम

Hyundai Grand i10 Nios आज होगी लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.