Move to Jagran APP

Maruti Suzuki XL6 भारत में हुई लॉन्च, जानें अबतक कितने ग्राहकों ने किया बुक

Maruti Suzuki XL6 की अब तक 2000 भारतीय ग्राहकों ने बुकिंग की है जिसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 21 Aug 2019 07:03 PM (IST)Updated: Wed, 21 Aug 2019 07:04 PM (IST)
Maruti Suzuki XL6 भारत में हुई लॉन्च, जानें अबतक कितने ग्राहकों ने किया बुक
Maruti Suzuki XL6 भारत में हुई लॉन्च, जानें अबतक कितने ग्राहकों ने किया बुक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम XL6 है। भारत की दिग्गज कार निर्माता ने Maruti Suzuki XL6 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये रखा है। बता दें कि Maruti XL6 एक 6 सीटर वाली मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है, जो Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। ऐसे में कंपनी ने इसकी बुकिंग को लेकर खुलासा भी कर दिया है। मारुति के मुताबिक XL6 की अब तक 2000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। मारुति की तरफ से दिया गया आंकड़ा इन मायनों में भी अलग है, क्योंकि कंपनी ने Maruti XL6 का केवल पेट्रोल वर्जन ही भारत में लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि अगर इसके डीजल वर्जन की मांग उन्हें मिलती है, तो आने वाले समय में वो XL6 का डीजल वर्जन लॉन्च कर सकते हैं।

loksabha election banner

परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki XL6 में पावर के लिए 1462 सीसी का K12B Smart Hybrid पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 105 PS की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें आपको 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

ब्रेक्स- Maruti Suzuki XL6 के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में लीडिंग और ट्रैलिंग ड्रम ब्रेक दिया है।

सस्पेंशन- Maruti Suzuki XL6 के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ MacPherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है।

डायमेंशन- Maruti Suzuki XL6 की लंबाई 4445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1700 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2740 मिलीमीटर है।

Maruti Suzuki XL6 के वेरिएंट्स की कीमतें

  • Zeta MT (मैनुअल ट्रांसमिशन)- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9,79,689 रुपये है।
  • Alpha MT (मैनुअल ट्रांसमिशन)- एक्स-शोरूम कीमत 10,36,189 रुपये।
  • Zeta AT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)- एक्स-शोरूम कीमत 10,89,689 रुपये।
  • Alpha AT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)- एक्स-शोरूम कीमत 11,46,189 रुपये।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.