Move to Jagran APP

32km का माइलेज देने वाली Swift Hybrid से लेकर ये कारें रही Auto Expo 2020 में टॉप पर

Auto Expo 2020 Maruti Suzuki Ignis Facelift Swift Hybrid Volkswagen Race Polo SPresso CNG और Hyundai Grand i10 Nios Turbo Petrol के बारे में जानिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 08:11 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 08:11 PM (IST)
32km का माइलेज देने वाली Swift Hybrid से लेकर ये कारें रही Auto Expo 2020 में टॉप पर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2020 का आयोजन हो चुका है और दिल्ले से सटे ग्रेटर नोएडा में देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक व्हीकल्स और टेक्नोलॉजी को शोकस कर रही हैं। यहां हम आपको बात रहे हैं कि इस ऑटो एक्स्पो में पेश हुई टॉप 5 कारें कौन सी हैं।

loksabha election banner

Maruti Suzuki Ignis Facelift

इंजन और पावर के मामले में Maruti Suzuki Ignis Facelift में 1.2 लीटर का BS6 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6 हजार Rpm पर 82 Bhp की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT के ऑप्शन में है।

Maruti Suzuki Swift Hybrid

इंजन और पावर की बात करें तो Maruti Suzuki Swift Hybrid में 1.2 लीटर का K12C ड्यूल-जेट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन है जो कि 6 हजार Rpm पर 67 KW की पावर और 4400 Rpm पर 118 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं मोटर 3185–8000 Rpm पर 10 kW की पावर और 1000–3185 Rpm पर 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। माइलेज के मामले में यह कार 32 kmpl का माइलेज दे सकती है।

Volkswagen Race Polo

इंजन और पावर की बात करें तो Volkswagen Race Polo में 1.8 लीटर का 4 सिलेंडर वाला TSI इंजन है जो कि 230 Hp का पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में Volkswagen Race Polo का इंजन 6-स्पीड सीक्वेंशियल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार में फास्ट गियर चेंजिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट एक्युएटर का यूज किया जाता है।

Hyundai Grand i10 Nios Turbo Petrol

Hyundai Motors ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios का टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट पेश कर दिया है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में यह इंजन 100 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंज 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

Maruti Suzuki S-Presso CNG

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki S-Presso CNG में 998cc का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है। फिलहाल इसके पावर और स्पेशिफिकेशन की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसका पेट्रोल वेरिएंट में 67 Bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.