Move to Jagran APP

Maruti Suzuki ने घटाई अपनी इन 10 कारों की कीमतें, जानें कैसा है KTM 790 Duke का लुक

KTM 790 Duke भारत में लॉन्च हो गई है वहीं Maruti Suzuki ने अपनी 10 कारों की कीमतों में 5000 रुपये तक की कटौती की है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 11:51 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 07:00 AM (IST)
Maruti Suzuki ने घटाई अपनी इन 10 कारों की कीमतें, जानें कैसा है KTM 790 Duke का लुक
Maruti Suzuki ने घटाई अपनी इन 10 कारों की कीमतें, जानें कैसा है KTM 790 Duke का लुक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM 790 Duke भारत में लॉन्च हो गई है। वहीं, BMW Motorrad India ने अपनी BMW R 1250 R और BMW R 1250 RT को पावरफुल इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इसके अलावा अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मारुति सुजुकी की तरफ से किया गया एक ऐलान आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। देखें पिछले 7 दिनों की ऑटो जगत की बड़ी खबरें Jagran Hitech के Auto Weekly Wrap में

loksabha election banner

KTM 790 Duke

सबसे पहली खबर की बात करें तो लंबे समय के बाद आखिर KTM ने अपनी 790 Duke को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की भारत में सबसे पावरफुल इंजन वाली बाइक है। हालांकि, इसकी बिक्री भारत में CKD रूट के जरिए होगी। सीधी भाषा में कहें तो ये बाइक भारत में नहीं बनेगी। बल्कि, बाहर से आएगी। इसके डिजाइन की बात करें तो इसका लुक काफी हद तक दूसरी KTM बाइक्स जैसा ही है। कंपनी ने इसमें शार्प स्टाइल फ्यूल टैंक, इन्वर्टेड पिचफॉर्क, LED हेडलैंप, स्पिल्ट सीटें और एक चंकी LED टेललाइट दी है। बाइक में आपको TFT LCD स्क्रीन मिलेगी। जिससे आप रियर टाइम जानकारी हासिल कर सकेंगे।

इसमें पावर के लिए 799 सीसी का 2-सिलिंडर वाला पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। जो 105 PS की पावर और 87 (सत्तासी) NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत की बात करें, तो हमारा अंदाजा था कि कंपनी इसे 8 से 9 लाख रुपये के बीच लॉन्च करेगी और वैसा हुआ भी। भारत में इसकी कीमत 8.63 लाख रुपए है..

BMW R 1250 R और R 1250 RT

BMW ने भारतीय बाजार में अपनी दो बाइक्स को उतारा है। इनमें BMW R 1250 R और R 1250 RT शामिल हैं। BMW R 1250 R की एक्स शोरूम कीमत 15.95 लाख रुपये है। यह कंपनी की एक नेकेड रोडस्टर है। जो अब भारत में R 1200 R की जगह लेगी। वहीं, BMW R 1250 RT एक टूरिंग बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 22.5 लाख रुपये है।

इन बाइक्स में नए कलर के साथ कई अपडेट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा दोनो ही बाइक्स में 1,254 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 134 bhp की पावर और 143 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा दोनों ही बाइक्स में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। अब अगर इनकी रफ्तार की बात करें, तो ये दोनों ही बाइक्स भारत की सड़कों पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ लगा सकती हैं।

Maruti Suzuki की सस्ती हुईं कारें

अब बात उस खबर की जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। दरअसल Maruti Suzuki ने अपनी 10 कारों की कीमतों में 5000 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी का फैसला ऐसे में समय आया है। जब हाल ही में भारत सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की गई है। मारुति की जिन कारों की कीमतें घटाई गई हैं। उनमें Alto 800, Ignis, Alto K10, Celerio, Vitara Brezza और S-Cross के साथ Baleno, Dzire, Swift और Tour S के डीजल मॉडल शामिल हैं। भारत में त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में देखना है कि कंपनी की तरफ से की गई इन कटौतियों का फायदा मारुति को कितना होता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.