Move to Jagran APP

Maruti Brezza 2022 vs Hyundai Venue 2022 दोनों में से कौन है दमदार, जानें डिटेल्स

Maruti Brezza 2022 भारतीय बाजार में अपने कदम रख चुकी है। इसके साथ ही Venue ने अपने अपडेटेड मॉडल Hyundai Venue 2022 को भी लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको बताएंगे दोनों गाड़ियों के फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Mon, 04 Jul 2022 03:28 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 07:12 AM (IST)
Maruti Brezza 2022 और Hyundai Venue 2022 दोनों में तुलना

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Brezza 2022 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। वहीं इसकी शानदार प्रदर्शन और लुक्स की वजह से लोग इसको काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी कारण इसकी वेटिंग पीरियड भी लंबे समय के लिए बढ़ गई है। आपको बता दें हाल ही में हुंडई ने ब्रेजा को टक्कर देने के लिए अपने Venue के अपडेटेड मॉडल Hyundai Venue 2022 को लॉन्च दिया है। चलिए जानते है दोनों में से कौन सी Compact SUV बेहतरीन है।

loksabha election banner

फीचर्स

दोनों में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स दिए गए हैं। Brezza में  9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम वाला डिस्प्ले दिया गया है। वहीं Venue में 8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया गया है। दोनों गाड़ियों में सनरूफ, एंबिएंट लाइट, स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जर और रियर एसी वेंट्स मिलती है। Venue में नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इसमें इसके साथ फोर-वे पावर वाला इसमे ट्रेंट कल्सटर भी मिलता है। Maruti Brezza अपने सेगमेंट की पहली कार है, जिसमें हेड अप डिस्पले के साथ 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही दोनों कारों में सेफ्टी के तौर पर 2 एयरबैग मिलते हैं और टॉप-एंड ट्रिम्स में छह एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा दोनों में ही ABS,EBD, ISOFIX ESC और TPMS जैसे फीचर्स दिए गए है।

इंजन

दोनों कार के इंजन लगभग एक सामान्य ही है। ब्रेजा में 1.5 लीटर का NA पेट्रोल मोटर निकलती है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है। यह 103 bhp का मैक्सिमम पावर और 136.8 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं वेन्यू में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन मिलने वाले है। इसका 1.5 लीटर इंजन 82 bhp की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन मिलने वाले है।

इसका 1.5 लीटर इंजन 82 bhp की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क बनाती है। दूसरी तरफ, पेट्रोल मोटर 1.0 लीटर का टर्बो जीडीआई यूनिट है, जो 118 bhp की पावर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस SUV में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

कीमत

अपडेट होने के साथ -साथ Hyundai Venue 2022 पहले से अधिक महंगी हो गई है। Maruti Brezza 2022 की कीमत 7.99 लाख रुपये है । Hyundai Venue 2022 की कीमत 7.53 रुपये है। Brezza के मुकाबले Venue की कीमत 46 हजार रुपये कम है। लेकिन Brezza के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.39 लाख रुपये महंगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.