Move to Jagran APP

ये तीन SUV हैं सबसे धाकड़, जानें फीचर्स में कौन सी है रहेगी बेस्ट

Mahindra XUV500 Tata Safari Storme और Mahindra Scorpio में से कौन सी एसयूवी ज्यादा बेहतर है यहां जानिए सबकुछ...

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 03:51 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 03:51 PM (IST)
ये तीन SUV हैं सबसे धाकड़, जानें फीचर्स में कौन सी है रहेगी बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में अपनी एक से बढ़कर एक एसयूवी पेश करती हैं। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद तीन एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स में शानदार और इंजन के मामले में काफी ज्यादा दमदार हैं। Mahindra Scorpio, Tata Safari Storme और Mahindra XUV500 तीनों एसयूवी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं।

loksabha election banner

Mahindra Scorpio

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Scorpio में पहला 2523 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 75 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2179 cc का mHawk 4 सिलेंडर वाला डीजल दिया गया है जो कि 120 Bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो Mahindra Scorpio की लंबाई 4456 mm, चौड़ाई 1820 mm, ऊंचाई 1935, व्हीलबेस 2680 mm और 60 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत की बात की जाए तो Mahindra Scorpio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,994 रुपये है।

Tata Safari Storme

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Tata Safari Storme में 2179 cc का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 150 Ps की पावर और 1500 Rpm पर 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो Tata Safari Storme की लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1855/1965 mm, ऊंचाई 1922 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, व्हीलबेस 2650 mm और 63 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत की बात की जाए तो Tata Safari Storme की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11,09,005 रुपये है।

Mahindra XUV500

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra XUV500 में 2179 cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 155 Bhp की पावर और 2800 Rpm पर 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra XUV500 की लंबाई 4585mm, ऊंचाई 1785mm, चौड़ाई 1890mm, व्हीलबेस 2700mm, कुल वजन 2510 किलो, टर्निंग रेडिएस 5.6 मीटर और 70 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Mahindra XUV500 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,22,036 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Honda City vs Skoda Rapid: जानिए किस Sedan के फीचर्स हैं खास

यह भी पढ़ें: 32.99km का माइलेज देती है Maruti Suzuki की ये कार, कीमत महज 2.88 लाख से शुरू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.