Move to Jagran APP

Mahindra XUV300 BS6 क्या Kia Seltos को दे पाएगी टक्कर, यहां जानें कौन है ज्यादा धाकड़ Compact Suv

Mahindra XUV300 BS6 पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है जिसका मुकाबला Kia Seltos से होगा यहां जानें कौन सी Compact Suv बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 10:48 AM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 10:48 AM (IST)
Mahindra XUV300 BS6 क्या Kia Seltos को दे पाएगी टक्कर, यहां जानें कौन है ज्यादा धाकड़ Compact Suv
Mahindra XUV300 BS6 क्या Kia Seltos को दे पाएगी टक्कर, यहां जानें कौन है ज्यादा धाकड़ Compact Suv

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 का BS-6 पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस Compact Suv को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। यहां हम आपको इस Compact Suv का कंपेरिजन Kia Seltos से करके बता रहे हैं कि कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा दमदार है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में XUV300 BS6 में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 110 Ps की पावर और 4500 Rpm पर 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Kia Seltos में 1497cc का इंजन है जो कि 6300 Rpm पर 115 Ps की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और IVT के विकल्प में आता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Mahindra XUV300 BS6 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Kia Seltos के फ्रंट में डिस्क और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Mahindra XUV300 BS6 के फ्रंट में एंटी रोल बार के साथ मैक्फर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो Kia Seltos के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैक्फर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल बीम टोर्शियन एक्स्ले सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Mahindra XUV300 BS6 की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1625 mm, व्हीलबेस 2600 mm और 42 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Kia Seltos की लंबाई 4315 mm, चौड़ाई 1800 mm, ऊंचाई 1645 mm, व्हीलबेस 2610 mm और 50 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत के मामले में Mahindra XUV300 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,30,000 रुपये है।

कीमत के मामले में Kia Seltos की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 969,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: महंगी होने वाली हैं Maruti Suzuki की कारें, खरीदने के लिए ये समय रहेगा बेस्ट

यह भी पढ़ें: 80km का माइलेज देने वाली Bajaj की इस Bike को सिर्फ 3699 रुपये में ले जाएं घर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.