Move to Jagran APP

महिंद्रा की एंट्री लेवल एसयूवी KUV 100 को मिला अपडेट, 7,500 रुपये बढ़ी कीमत, जानें क्या मिले नए फीचर्स

नई डुअल-टोन पेंट स्कीम के अलावा Mahindra KUV 100 NXT में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं। KUV100 NXT पहले से ही BS6 मानकों के अनुरूप है और इसके बेस वैरिएंट K2 + की कीमत 5.54 लाख रूपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) है।

By BhavanaEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 09:21 AM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 09:28 AM (IST)
Mahindra KUV NXT 100 की तस्वीर (फोटो साभार: महिंद्रा)

नई दिल्ली ऑटो डेस्क।Mahindra Kuv100 NXT: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपनी KUV100 NXT के मॉडल को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस कार को दो नए डुअल टोन पेंट स्कीम में पेश किया है। जिसकी शुरूआती कीमत 7.35 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, कंपनी ने पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नए पेंट विकल्पों मोनो-टोन कलर ऑप्शन के साथ सिल्वर/ब्लैक और रेड/ब्लैक पेंट स्कीम को अपडेट कर दिया है।

loksabha election banner

वर्तमान मॉडल के मुकाबले 7,500 रुपये बढ़ी कीमत: देखा जाए तो KUV100 NXT पर ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस की कीमत स्टैंडर्ड पेंट स्कीम मॉडल से महज 7,500 रुपये अधिक रखी गई है। इस एसयूवी पर वर्तमान में उपलब्ध मोनो-टोन रंगों में पर्ल व्हाइट, डैज़लिंग सिल्वर, फ्लैमबॉयंट रेड, फ़िएरी ऑरेंज, डिज़ाइनर ग्रे और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं। जो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड हैं।

भारत में यह कार चार वैरिएंट K2 +, K4 +, K6 + और K8 में उपलब्ध है, वही सभी चार वेरिएंट्स में 1.2-लीटर mFalcon G80 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5500pm पर 82bhp की पावर और 3500pm पर 115Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, इस इंजन को स्टैंडर्ड 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि डुअल-टोन विकल्प विशेष रूप से टॉप-स्पेक K8 वेरिएंट पर पेश किया गया है।

नहीं मिला अन्य कोई बदलाव: नई डुअल-टोन पेंट स्कीम के अलावा महिंद्रा की ओर से इस एंट्री-लेवल एसयूवी में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं। KUV100 NXT पहले से ही BS6 मानकों के अनुरूप है, और इसके बेस वैरिएंट (K2 +) की कीमत 5.54 लाख रूपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) है।  

फीचर्स :बतौर महिंद्रा KUV100 NXT डुअल-टोन मॉडल में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रो-एडजस्टेबल ओआरवीएम, 15 इंच के अलॉय व्हील, पोखर लैंप, रियर पार्किंग सेंसर, मूड लाइटिंग, फॉग लैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.